मार्च में फिर मिलेंगे मोदी और नवाज

नयी दिल्ली : अगले महीने यानी मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात हो सकती है. पाकिस्तान के अखबार में छपी खबर के मुताबिक अमेरिका में राजनयिक स्तर पर तीनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष मुलाकात का प्रयास कर रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 2:24 PM

नयी दिल्ली : अगले महीने यानी मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात हो सकती है. पाकिस्तान के अखबार में छपी खबर के मुताबिक अमेरिका में राजनयिक स्तर पर तीनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष मुलाकात का प्रयास कर रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री और पाक के पीएम नवाज शरीफ ने वाशिंगटन में होने वाले परमाणु सम्मेलन का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. संभावना यह जतायी जा रही है और प्रयास किया जा रहा है कि दोनों देशों के पीएम वहां एक मुलाकात करें.

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के मुलाकात की संभावना बहुत अधिक है. जानकारी के मुताबिक यह पहली बार होगा जब 2010 में राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा शुरू किये गये परमाणु सम्मेलन में दोनों देशों के प्रधानमंत्री हिस्सा ले रहे हों.

Next Article

Exit mobile version