दिल्ली विधानसभा की समिति करेगी ओ पी शर्मा के निष्कासन की सिफारिश
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा की आचार समिति ने आप की एक महिला विधायक के खिलाफ ‘लैंगिक टिप्पणी’ करने के मामले को लेकर भाजपा विधायक ओ पी शर्मा की सदन की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है. विवादित भाजपा विधायक हाल में यहां की पटियाला हाउस अदालत में जेएनयू छात्र कन्हैया के देशद्रोह मामले […]
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा की आचार समिति ने आप की एक महिला विधायक के खिलाफ ‘लैंगिक टिप्पणी’ करने के मामले को लेकर भाजपा विधायक ओ पी शर्मा की सदन की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है. विवादित भाजपा विधायक हाल में यहां की पटियाला हाउस अदालत में जेएनयू छात्र कन्हैया के देशद्रोह मामले की सुनवाई के दौरान भाकपा के एक कार्यकर्ता को पीटते देखे गए थे.
अदालत परिसर में हमले की घटना के सिलसिले में कल गिरफ्तार किए गए शर्मा ने इस कदम को ‘लोकतंत्र पर हमला’ करार देते हुए कहा कि उन्हें पांच महीने पहले ही सिफारिश का संकेत मिल गया था क्योंकि समिति में केवल आप विधायक हैं. पिछले साल नवंबर में दिल्ली विधानसभा के प्रवक्ता रामनिवास गोयल ने सदन में आप विधायक अलका लांबा के खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल करने को लेकर बाकी शीतकालीन सत्र के लिए शर्मा को सदन से निलंबित कर दिया था। गोयल ने आगे की जांच के लिए मामला सदन की आचार समिति के पास भेज दिया था.
सूत्रों ने कहा कि सदन की आचार समिति ने मामले को लेकर विधानसभा से भाजपा विधायक को निष्कासित करने की सिफारिश करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि मामले में सिफारिशें अगले महीने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पेश किए जाने की संभावना है और शर्मा की सदस्यता पर आखिरी फैसला विधानसभा करेगी.