बजट सत्र से पहले सोनिया ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बुलायी बैठक

नयी दिल्ली : संसद का बजट सत्र आगामी 23 तारीख से शुरू हो रहा है. इस सत्र में पहले रेल बजट 26 को और फिर आम बजट 29 को पेश किया जायेगा. इस सत्र को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भावी रणनीति तय करने के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलायी है. आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 10:06 AM

नयी दिल्ली : संसद का बजट सत्र आगामी 23 तारीख से शुरू हो रहा है. इस सत्र में पहले रेल बजट 26 को और फिर आम बजट 29 को पेश किया जायेगा. इस सत्र को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भावी रणनीति तय करने के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलायी है. आज राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने सदन के सभी नेताओं से मिलेंगे. सोनिया गांधी ने अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक इस मुलाकात के बाद बुलायी है.

अभी देश में जिस तरह का माहौल है और जेएनयू का मामला जिस तरह गरमाया हुआ है, संसद का बजट सत्र हंगामेदार होने की आशंका है और इसकी संभावना बहुत कम ही है कि सदन का सुचारू रूप से संचालन हो पायेगा. हालांकि संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सभी दलों से आग्रह किया कि वे संसद को चलाने में बाधक ना बनें.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विरोध, बाधित करने का बहस, चर्चा और निर्णय पर असर नहीं होना चाहिए. बजट सत्र को लेकर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन एवं संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को अलग-अलग सर्वदलीय बैठक बुलायी है.

Next Article

Exit mobile version