जाट आंदोलन में सात मरे, सात रेल स्टेशन फूंके, राजनाथ के घर हुई बैठक
चंडीगढ :जाट आरक्षण आंदोलन के कारण हरियाणा में सरकारी संपत्ति को व्यापक नुकसान हुआ है.अबतक जाट आंदोलन के कारण सात लाेगों की मौत हो गयी है और आंदोलनकारियों ने कम से कम सात रेलवे स्टेशन को आग लगा दी. आज झज्जर में सेना को प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए गोलियां चलानी पड़ी. एक […]
चंडीगढ :जाट आरक्षण आंदोलन के कारण हरियाणा में सरकारी संपत्ति को व्यापक नुकसान हुआ है.अबतक जाट आंदोलन के कारण सात लाेगों की मौत हो गयी है और आंदोलनकारियों ने कम से कम सात रेलवे स्टेशन को आग लगा दी. आज झज्जर में सेना को प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए गोलियां चलानी पड़ी. एक न्यूज चैनल के अनुसार, इस गोलीबारी में चार लोग मारे गये हैं. इससे पहले कल रोहतक में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. प्रदर्शनकारियों ने आज जींद जिले में एक रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी जबकि सेना ने कर्फ्यू ग्रस्त दो जिलों में फ्लैग मार्च किया और अवरुद्ध किए गए रोहतक जिले के हिस्सों में पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लिया.आंदोलन के कारण 600 ट्रेनों कापरिचालन रोका गया है. हजारों यात्री फंसे जहां तहां फंसे हुए हैं. कई राजमार्ग ठप हैं. दिल्ली को पानी आपूर्ति रोक दी गयी, जिससे वहां जल संकट हो गया है.समाचार एजेंसी पीटीआइ-भाषा ने खबर दी है कि हरियाणा में आरक्षण पर जारी जाट आंदोलन के बीच आज रोहतक जिले के मेहम में करीब 2000-2500 लोगों की हिंसक भीड़ ने पुलिस थाने, पेट्रोल पंप, सरकारी इमारत और बैंकेट हॉल में आग लगा दी. आंदोलनकारियों पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बार-बार की अपील का कोई असर नहीं हो रहा है. उधर नयी दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर वरिष्ठ मंत्रियों सुषमा स्वराज, अरुण जेटली आदि हालात की समीक्षा कर रहे हैं. रात में राजनाथ जाट नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. उधर, केंद्र ने निर्देश दिया है कि सेना व सुरक्षा बल यह ध्यान रखें कि लोगों पर कम से कम कार्रवाई की जाये व जानमाल को कम से कम नुकसान हो.
मेहम पुलिस थाने के उप निरीक्षक और थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया, ‘‘ 2000 से 2500 लोगों के एक समूह ने पुलिस थाने को आग लगा दी. उन्होंने आज हिंसक होते हुए पेट्रोल पंप, सरकारी इमारत और बैंकेट हॉल को भी आग के हवाले कर दिया. ‘ उन्होंने बताया कि इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त बल को तलब किया गया है. रोहतक जिले में आने वाला मेहम राज्य में चल रहे जाट आंदोलन से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला इलाका है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए जिले में सेना को भी तैनात किया गया है.
कुल पांच शहरों में कर्फ्यू
जाट आरक्षण के मुद्दे पर हरियाणा में हिंसा नए नए इलाकों में फैल गयी, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले के सोनीपत शहर और गोहाना में आज कर्फ्यू लगा दिया.
जाट आंदोलन के दौरान हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर अब सोनीपत शहर समेत हरियाणा के पांच शहरों में कर्फ्यू है.
सोनीपत के उपायुक्त राजीव रतन ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘सोनीपत और गोहाना को आज कर्फ्यू के तहत लाया गया.’ आरक्षण की मांग कर रहे आंदोलनकारियों ने आज सोनीपत जिला में नांगल गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 को अवरुद्ध कर दिया.
रोहतक, भिवानी और झज्जर शहरों में पहले से ही कर्फ्यू लगा हुआ है.
कई राजमार्ग अवरुद्ध
इस बीच, जाट आंदोलनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 73, लडवा गांव के निकट सहारनपुर-कुरुक्षेत्र राजमार्ग पर, कैल गांव के निकट सहारनपुर-अंबाला राजमार्ग, छछरौली के निकट यमुनानगर-पोंटा साहिब राजमार्ग और बिलासपुर-साधुरा रोड पर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है.
जाट आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर बसें सड़कों से गायब हैं और इसके चलते सड़क परिवहन प्रभावित हुआ है. आंदोलनकारियों ने गेहली, दालांवास, बास, डोंगर जाट, निजामपुर, माधसेगढ़ और मोहनपुर में भी सड़क अवरुद्ध कर दिया.
स्टेशन में लगायी आग
आरक्षण की मांग को लेकर जाट आंदोलन जारी है और कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने आज जींद जिले में बूढा खेडा रेलवे स्टेशन में आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि रेलवे स्टेशन में आग लगाने पर फर्नीचर, रिकॉर्ड रुम और अन्य सामान जल गया. यह स्टेशन जींद पानीपत रेल प्रखंड में आता है.जींद आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे जाट आंदोलन से बुरी तरह प्रभावित जिलों में से एक है. हरियाणा में ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण की मांग को लेकर जाटों का आंदोलन हिंसक होने के बाद आज राज्य के नौ जिलों में सेना बुला ली गयी और रोहतक तथा भिवानी में कर्फ्यू लगाने के साथ ही हिंसा भड़काने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
उधर, जाट नेता यशपाल मलिक ने कहा है कि सरकार जाटों की बात सुनने को तैयार नहीं है और उनके पास सड़कों पर उतरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. हिंसक भीड़ द्वारा राज्य के विभन्नि हस्सिों में की गयी आगजनी, हिंसा व गोलीबारी में अबतक कुल तीन व्यक्ति की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गये हैं.
स्थिति पर सीएम की नजर, की अपील
हिंसक जाट आंदोलन में प्रभावित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए आज अपने मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ अहम बैठक की.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में खट्टर के अलावा वरिष्ठ मंत्री, मुख्य सचिव और प्रधान सचिव (गृह), राज्य के डीजीपी सहित शीर्ष नौकरशाहों ने हिस्सा लिया.
सूत्रों ने बताया कि खट्टर लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जरूरी निर्देश दे रहे हैं.
इससे पहले दिन में खट्टर ने लोगों शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए ताजा अपील भी जारी की. उन्हाेंने बयान जारी किया कि सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचायें वे हम सबकी संपत्ति हैं, उन्होंने अगले विधानसभा सत्र में जाट आरक्षण के लिए प्रावधान किये जाने की दिशा में कदम बढ़ाने की बात कही.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैं अपने सभी हरियाणा वासियों से राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने और समाज में सौहार्द्र कायम रहे, यह सुनिश्चित करने की अपील करता हूं.’ खट्टर ने हाल में जाट और खाप नेताओं के साथ यहां बातचीत की, लेकिन इसके फलदायी नतीजे नहीं मिले क्योंकि प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में अति पिछड़ा वर्ग कोटा की अपनी मुख्य मांग पर अड़े रहे और उन्होंने राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े तबके के लिए आरक्षण कोटा 10 से बढाकर 20 प्रतिशत करने की मुख्यमंत्री की घोषणा को भी खारिज कर दिया.
भाजपा जाट आरक्षण पर वार्ता को तैयार,सैनीको नोटिस
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि उन्होंने पूरी स्थिति पर पार्टी अध्यक्ष से बात की है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व जाट आंदोलनकारियों व सभी राजनीतिक दलों से इस मुद्दे पर वार्ता को तैयार है. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि संवैधानिक प्रावधान के तहत जाट आरक्षण होना चाहिए.वीरेंद्रसिंह खुद जाट समुदाय से आते हैं और हरियाणा के ही हैं. उन्होंने लोगों से शांति की अपील की. उधर,भाजपाके हरियाणा प्रभारी अनिल जैननेकहा कि पार्टी ने जाट आरक्षण का विरोध करने वाले अपने पार्टी सांसदराजकुमारसैनीको इस संबंध में कारणबताओनोटिस जारी किया गया है.