डीजीपी ने कहा, शांति बहाल करना प्राथमिकता, उपद्रवियों को बख्शा नहीं जायेगा

नयी दिल्ली : आरक्षण की मांग को लेकर जारी जाट आंदोलन के उग्र रूप लेने के बाद हरियाण के डीजीपी ने आज बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को उग्र करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता स्थिति को सामान्य करने की है. उन्होंने बताया कि पैरा मिलिट्री फोर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 1:29 PM

नयी दिल्ली : आरक्षण की मांग को लेकर जारी जाट आंदोलन के उग्र रूप लेने के बाद हरियाण के डीजीपी ने आज बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को उग्र करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता स्थिति को सामान्य करने की है.

उन्होंने बताया कि पैरा मिलिट्री फोर्स की 10 कंपनियां तैनात कर दी गयी हैं और 23 और कंपनियां भेजी जा रहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमारी यह कोशिश है कि किसी भी तरह प्रदेश में शांति बहाल की जाये. इसके लिए हमने अभिभावकों से यह अपील की है कि वे अपने बच्चों को उग्र प्रदर्शन करने से रोकें.

उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि भाजपा नेता सैनी के घर पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया है. उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वालों के साथ कड़ाई से निपटा जायेगा. प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है और उपद्रवियों को बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version