Loading election data...

जाट आंदोलन : स्थिति पर नजर रखे हुए हैं खट्टर

चंडीगढ : हिंसक जाट आंदोलन में प्रभावित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए आज अपने मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में खट्टर के अलावा वरिष्ठ मंत्री, मुख्य सचिव और प्रधान सचिव (गृह), राज्य के डीजीपी सहित शीर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 4:49 PM

चंडीगढ : हिंसक जाट आंदोलन में प्रभावित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए आज अपने मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में खट्टर के अलावा वरिष्ठ मंत्री, मुख्य सचिव और प्रधान सचिव (गृह), राज्य के डीजीपी सहित शीर्ष नौकरशाहों ने हिस्सा लिया.

सूत्रों ने बताया कि खट्टर लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जरुरी निर्देश दे रहे हैं. हरियाणा में आरक्षण कोटा की मांग को लेकर तेज होते जाट आंदोलन के दौरान आज भी हिंसा की खबर मिली. प्रदर्शनकारियों ने जिंद में रेलवे स्टेशन को आग लगा दिया यहां तक कि सेना ने दो कर्फ्यू ग्रस्त जिलों – रोहतक और भिवानी में फ्लैग मार्च भी निकाला, बहरहाल अब झज्जर में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है. इससे पहले दिन में खट्टर ने लोगों शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए ताजा अपील भी जारी की.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैं अपने सभी हरियाणा वासियों से राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने और समाज में सौहार्द्र कायम रहे, यह सुनिश्चित करने की अपील करता हूं .’ खट्टर ने हाल में जाट और खाप नेताओं के साथ यहां बातचीत की, लेकिन इसके फलदायी नतीजे नहीं मिले क्योंकि प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में अति पिछडा वर्ग :ओबीसी: कोटा की अपनी मुख्य मांग पर अडे रहे और उन्होंने राज्य के आर्थिक रुप से पिछडे तबके के लिए आरक्षण कोटा 10 से बढाकर 20 प्रतिशत करने की मुख्यमंत्री की घोषणा को भी खारिज कर दिया.

Next Article

Exit mobile version