श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पंपोर इलाके में इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट यानी इडीआइ बिल्डिंगमें दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.उस बिल्डिंग में 125 लोग फंसे हुए थे, जहां से चरणबद्ध तरीके से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.शाम में सात बजे के आसपास जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख ने बयान दिया कि इडीआइ बिल्डिंग से सभी नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. वहां से निकाले गये एक शख्स के चेहरे पर खौफ साफ देखा जा रहा था, हालांकि उसने मीडियाको कुछ नहीं बताया, सिर्फ इतना कहता रहा कि हमको कुछ पता नहीं है.इस बिल्डिंग के बाकीबच्चेलोगोंको निकालने के लिए सुरक्षा बलों व सेना की कार्रवाई जारी है. जारी मुठभेड़ में 11 सीआरपीएफ जवान घायल हो गये हैं, जबकि एक शहीद हो गये हैं. बाद में एक और जवान के शहीद होने की खबर आयी. यानी इस कार्रवाई में अबतक दो जवान शहीद हो गये हैं.
यह बिल्डिंग हाइवे पर स्थित है और इसी स्थान पर सुरक्षा बलों की बस परअनजानगनमैनने गोलीबारी शुरू कर दी. इसगोलीबारी में आरंभ में कम से कम सातसीआरपीएफजवान घायल हो गये.बाद में हाइवे व बिल्डिंग दोनों जगहों पर हुई गोलीबारी में घायल जवानों की संख्या बढ़ कर 11 हो गयी. इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड शुरू हो गयी. पुलिस नेशुरुआती प्रतिक्रिया में न्यूज एजेंसी पीटीआइ को बतायाथा कि श्रीनगर व जम्मू कश्मीर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर में गोलीबारी हुई है. वहीं, समाचार एजेंसी एएनआइ ने शुरुआत में खबर दीथी कि पंपोर के इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट से गोली चलने की आवाजें आयी हैं.
एएनआइ ने खबर दी है कि एक अनजान व्यक्ति ने सीआरपीएफ के बस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें सात जवान घायल हो गये. यह घटना इडीआइ बिल्डिंग के पास हुई है. ऐसे में यह आशंका जतायी जा रही है कि कहीं आतंकी बिल्डिंग के अंदर तो नहीं छुपे हैं. बहरहाल सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है.