नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से की मुलाकात

नयी दिल्ली :नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओलीने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. इससे पहले ओलीने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. ओली ने इस मुलाकत में भारत और नेपाल के संबंधों को और बेहतर करने और आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की .इससे पहले भारत और नेपाल के बीच नौ समझौतों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 6:23 PM

नयी दिल्ली :नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओलीने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. इससे पहले ओलीने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. ओली ने इस मुलाकत में भारत और नेपाल के संबंधों को और बेहतर करने और आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की .इससे पहले भारत और नेपाल के बीच नौ समझौतों पर हस्ताक्षर हुआ है. नेपाल के प्रधानमंत्री 6 दिन की यात्रा पर हैं. उन्होंने अपने दौर की शुरूआत में ही कहा कि मैं दोनों देशों के बीच की दूरी खत्म करने आया हूं.

उनके साथ उनकी पत्नी राधिका शाक्य, उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री कमल थापा, वित्त मंत्री विष्णु पौडयाल, उर्जा मंत्री तोप बहादुर रायमजी और गृह मंत्री शक्ति बसनेट सहित अन्य भी शामिल हैं. भारत और नेपाल के बीच जिन अहम मुद्दों पर सहमति बनी है उसमें नेपाल के तराई क्षेत्र में सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार, सांस्कृतिक साझेदारी, काकरबित्ता बांग्लाबांध कॉरिडोर के माध्यम से नेपाल और बांग्लादेश के बीच पारगमन, विशाखापत्तनम बंदरगाह का संचालन और विशाखापत्तनम से तथा यहां के लिए रेल परिवहन का संचालन पर भी फैसला हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्रीका स्वागत करते हुए कहा कि भारत और नेपाल की मैत्री में आज का दिन ऐतिहासिक है. नेपाल ने पिछले कुछ दिनों में लोकतंत्र की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाया है नेपाल को पिछले दिनों कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है. नेपाल की स्थिरता से भारत की सुरक्षा जुड़ी हुई है. नेपाल में शांति, स्थिरता, समृद्धि कायम रखना हमारा साझा लक्ष्य है.
गौरतलब है कि पिछले साल नेपाल में मधेशी आंदोलन को लेकर संकट गहरा गया था. मधेशियों का आरोप था कि नये संविधान में उनके साथ भेदभाव किया गया है. लम्बे समय तक भारत और नेपाल के सीमा में इस मुद्दे को लेकर मधेशियों ने नाकेबंदी की थी. इस नाकेबंदी से नेपाल में आर्थिक संकट पैदा हो गया था.
भारत की ओर से जानेवाले जरूरी पेट्रोलियम पदार्थों और गैस की कीमत काफी बढ़ गयी थी. नाकेबंदी की समस्या को लेकर भारत और नेपाल के बीच रिश्तों में तल्खी आ गयी थीं, ऐसे में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. केपी शर्मा ओली की प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यह पहली भारत यात्रा है. भारत और नेपाल के रिश्तों पर नजदीक से नजर रखने वालों का मानना है कि उनके इस दौरे पर भारत और नेपाल के बीच संबंध एक बार फिर पटरी पर आ रहा है

Next Article

Exit mobile version