मुंबई-पुणे हाइवे जाम, हजारों गाड़ियां फंसी
मुंबई : मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर आज तेल का रिसाव हो जाने के कारण काफी बड़ा जाम लग गया है. इस कारण एक्सप्रेस वे से ट्रैफिक को पुराने हाइवे पर डायवर्ट कर दिया गया है. हालांकि हजारों गाड़ियां एक्सप्रेस वे पर अब भी फंसी हैं. जाम शनिवार को उस समय लगा, जबखंडाला के निकट […]
मुंबई : मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर आज तेल का रिसाव हो जाने के कारण काफी बड़ा जाम लग गया है. इस कारण एक्सप्रेस वे से ट्रैफिक को पुराने हाइवे पर डायवर्ट कर दिया गया है. हालांकि हजारों गाड़ियां एक्सप्रेस वे पर अब भी फंसी हैं.
Plz avoid Pune Mumbai travel on Expressway..Huge traffic jam .. pic.twitter.com/6pcwZtX1S6
— Pankaja Gopinath Munde (@Pankajamunde) February 20, 2016
जाम शनिवार को उस समय लगा, जबखंडाला के निकट एक तेल टैंकर से हाइवे पर तेल का बहाव हो गया. महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने एक फोटो ट्वीट कर लोगों को इस एक्सप्रेस वे पर जाने से बचने की सलाह दी है.
हाइवे पुलिस ने दोनों ओर से ट्रैफिक को रोक दिया है. साथ ही दोनों तरफ से पुराने हाइवे की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है. इस जाम के कारण दोनों शहरों के लोगों का विकेंड प्लान खराब हो गया है व यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे, जाम, तेल टैंकर से रिसाव