वर्ष 1947 के दिन लौटेंगे 2014 में!
चौंकिए मत! हम आपको किसी भूतहा फिल्म की कहानी बताने नहीं जा रहे हैं. हम बात कर हैं दिन, महीने व साल का हाल बतानेवाले कैलेंडरों की. 2013 खत्म होनेवाला है और 2014 की दस्तक सुनाई देने लगी है. यह एक संयोग है कि आनेवाला साल 1947 के कैलेंडर पर चलेगा. 2014 का कैलेंडर 2003, 1997, […]
चौंकिए मत! हम आपको किसी भूतहा फिल्म की कहानी बताने नहीं जा रहे हैं. हम बात कर हैं दिन, महीने व साल का हाल बतानेवाले कैलेंडरों की. 2013 खत्म होनेवाला है और 2014 की दस्तक सुनाई देने लगी है. यह एक संयोग है कि आनेवाला साल 1947 के कैलेंडर पर चलेगा. 2014 का कैलेंडर 2003, 1997, 1986, 1975, 1969, 1958, 1947, 1941, 1930, 1919, 1913, 1902 के कैलेंडर पर फिट बैठेगा. वहीं, 2015 का कैलेंडर 2009, 1998, 1987, 1981, 1970, 1959, 1953, 1942, 1931, 1925, 1914, 1903 के कैलेंडर पर फिट बैठेगा.