”आम आदमी पार्टी” की नेता सोनी सोरी पर हमला, चेहरे पर पोती गई ग्रीस

रायपुर : छत्तीसगढ के दंतेवाडा जिले में आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है. सोरी को बेहतर ईलाज के लिए जगदलपुर भेजा गया है. दंतेवाडा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवांगा गांव के करीब अज्ञात लोगों ने आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 8:16 AM

रायपुर : छत्तीसगढ के दंतेवाडा जिले में आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है. सोरी को बेहतर ईलाज के लिए जगदलपुर भेजा गया है. दंतेवाडा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवांगा गांव के करीब अज्ञात लोगों ने आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी पर हमला कर दिया है तथा उसके चेहरे पर ग्रीस जैसा कुछ पदार्थ पोत दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोरी शनिवार को अपने दो अन्य साथियों के साथ जगदलपुर से अपने गृहग्राम गीदम के लिए मोटरसायकल से रवाना हुई थी. सोरी बस्तानार घाट पार करने के बाद जब जवांगा गांव के करीब पहुंची तब कुछ मोटरसायकल सवार लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ धक्कामुक्की करते हुए उनके चेहरे पर ग्रीस जैसा पदार्थ लगा दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग गए.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद जब सोरी के चेहरे में जलन होने लगी तब वह सीधे गीदम के अस्पताल गई तथा पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गीदम के अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि हमलावरों ने सोरी के चेहरे पर ग्रीस या बाम जैसा कछ पदार्थ लगा दिया है जिससे चेहरे में जलन हो रही है. सोरी को बेहतर ईलाज के लिए बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर के लिए रवाना कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इधर राज्य में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक संकेत ठाकुर ने आरोप लगाया है कि बस्तर में मानवाधिकार उलंघन के मामलों को उठाने के कारण सोरी पर हमला किया गया है. ठाकुर ने कहा कि अज्ञात लोगों द्वारा कुछ दिनों पहले सोरी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. लेकिन पुलिस ने सोरी को सुरक्षा प्रदान नहीं किया है.

दंतेवाडा जिला निवासी सोनी सोरी पर नक्सली सहयोगी होने के आरोपों के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफतार कर लिया था. बाद में वह जमानत पर रिहा हो गई. शिक्षिका सोरी बाद में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई और वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में वह आम आदमी पार्टी की टिकट से बस्तर लोकसभा क्षेत्र चुनाव भी लडी थी. हालंकि वह चुनाव हार गई थी.

Next Article

Exit mobile version