नयी दिल्ली : मंगलवार से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र के काफी हंगामेदार रहने की उम्मीद है जिसमें जेएनयू विवाद, दलित शोधार्थी रोहित वेमुला की आत्महत्या, पठानकोट आतंकी हमला जैसे मुद्दों पर विपक्ष, सरकार को घेरने का प्रयास कर सकता है. बहरहाल संसद की कार्यवाही सुचारु रुप से चलाने के लिए विपक्ष और सरकार में बातचीत के जरिये प्रयास किये जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 16 फरवरी को विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक हो चुकी है. संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू कल सर्वदलीय बैठक का आयोजन कर रहे हैं ताकि सदन की कार्यवाही सुचारु रुप से चलाने के लिए राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वियों तक पहुंचा जा सके. इसी दिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन निचले सदन के सभी दलों के नेताओं के साथ विचार विमर्श करेंगी.
सत्र से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाई है. इस बैठक में बजट सत्र के संबंध में पार्टी का रुख तय करने पर चर्चा होने की संभावना है. सोमवार को होने वाली बैठक में कांग्रेस सदन में पार्टी की रणनीति को अंतिम रुप दे सकती है. कल राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में उन्होंने याद दिलाया कि जनता को यह आश्वस्त करने का समय है कि संसदीय लोकतंत्र ठीक ढंग से काम कर रहा है और लोगों की जरुरतों के प्रति संवेदनशील है.