नयी दिल्ली : जेएनयू के जिन 16 छात्रों पर देशद्रोह के आरोप हैं, उनमें पांच रविवार रात यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचे़ जिन पांच छात्रों को यूनिवर्सिटी कैंपस में देखा गया है, उनमें मुख्य आरोपी उमर खालिद सहित रामा नागा, अनिर्बान भट्टाचार्या, अनंत और आशुतोष शामिल हैं.
बताया जाता है कि उमर खालिद ने कैंपस में एडमिन ब्लॉक के पास तीन सभाएं की और नारे लगाये़ इस दौरान 1500 से अधिक छात्र मौजूद थे़ इन लोगों का कहना था िक पुिलस आये और सभी लोगों को िगरफ्तार कर ले जाये. सूचना मिलने के बाद देर रात पुलिस जेएनयू कैंपस के पास पहुंची़ हालांकि पुलिस ने कैंपस के अंदर प्रवेश नहीं किया़ यूनिवर्सिटी प्रशासन से बातचीत करने के कुछ देर बाद पुलिस लौट गयी. इस बीच, बताया जाता है कि उमर खालिद अपने चार साथियों के पास पुलिस के सामने सरेंडर कर सकता है़ उमर खालिद का वकील भी देर रात कैंपस पहुंच गये हैं.