खुशखबरी! सेना ने मुनक नहर को लिया नियंत्रण में, अब मिलेगा दिल्ली को पानी
नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में जाट आंदोलन के कारण गंभीर जल संकट की समस्या आज दूर हो सकती है. इस समस्या के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है. आर्मी ने मुनक नहर को प्रदर्शनकारियों से अपने कब्जे में ले लिया है. […]
नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में जाट आंदोलन के कारण गंभीर जल संकट की समस्या आज दूर हो सकती है. इस समस्या के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है. आर्मी ने मुनक नहर को प्रदर्शनकारियों से अपने कब्जे में ले लिया है. हमलोग दिल्ली को जल्द ही पूरी तरह से पानी की सप्लाई देने की कोशिश कर रहे हैं. मुनक नहर को थोड़ा नुकसान पहुंचाया गया है लेकिन इससे ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं. हम आपलोग को आगे की जानकारी से अपडेट कराते रहेंगे.
Trying to assess in how much time water wud reach Del n whether any damage done to canal lining. Will keep u updated(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 22, 2016
इस संबंध में दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्लीवासियों के दिए अच्छी खबर है. आज दिल्ली को जल संकट से थोड़ी राहत मिल सकती है और दो से तीन दिनों में जलापूर्ति पूरी तरह से सामान्य कर लिया जाएगा. मुनक नहर को थोड़ी क्षति पहुंचाई गयी है. यदि हरियाणा सरकार चाहे तो दिल्ली सेतकनीकसेवा उपलब्ध कराई जा सकती है.
Some gud news Delhi may get some water today. Canal is damaged. If Haryana needs any technical or resource help, DJB team is ready for it.
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 22, 2016
Special DJB Team on its way to Munak Canal. Thank you Indian Army. Jai Jawan !!!
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 22, 2016
मिश्रा ने कहा कि स्पेशल दिल्ली जल बोर्ड टीम मुनक नहर जा रही है. इस सहायता के लिए सेना को धन्यवाद जय हिंद !!!
आपको बता दें कि जल संकट भांपते हुए दिल्ली सरकार शनिवार रात उच्चतम न्यायालय पहुंची और उसने शीर्ष अदालत से केंद्र सरकार को मामले में हस्तक्षेप करने और राष्ट्रीय राजधानी को मुनक नहर से जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश देने को कहा. मुनक नहर पडोसी हरियाणा राज्य से आती है जो पूरी तरह से जाट आंदोलन की गिरफ्त में है. दिल्ली सरकार की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है.
इधर ,दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पानी की स्थिति को लेकर रविवार सुबह आपातकालीन बैठक बुलाई. बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जल मंत्री, जल बोर्ड के सीईओ और एनडीएमसी के सचिव भी शामिल हुए. सीएम अरविंद केजरीवाल के घर बैठक के बाद फैसला लिया गया कि जाट आंदोलन के चलते दिल्ली में पानी की किल्लत है इसलिए सोमवार को दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहेंगे. राष्ट्रपति के आवास, प्रधानमंत्री के आवास, मुख्य न्यायाधीश के आवास ,सेना ,अस्पताल, फायर ब्रिगेड जैसे स्थल पर पानी सप्लाई में कोई कटौती नहीं की जाएगी जबकि अन्य जगहों में पानी के सप्लाई में कटौती की जाएगी.