चंडीगढ :हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर आज एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रदर्शनकारियों ने सोनीपत के नडौली में 6 गाडियों और एक मालगाड़ी में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-चंडीगढ एनएच-1 और एनएच-10 को भी जाम कर दिया है. इधर रोहतक से भी हिंसा की खबर आ रही है. प्रदर्शनकारियों ने झज्जर राजमार्ग को ब्लॉक कर दिया है.हरियाणा के हांसी में पुलिस और जाटों के बीच झड़प हो गयी जिसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
Freight train set on fire by protesters in Ganaur (Sonipat, Haryana) #JatReservation pic.twitter.com/a97Lixs5TI
— ANI (@ANI) February 22, 2016
आपको बता दें कि हिंसा के शांति होने के बाद आज एनएच-8 सहित लगभग सभी बार्डर को आवागमन के लिए खोल दिया गया है लेकिन सिंघु बार्डर को फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इधर, आज दिल्ली-लाहौल बस सेवा बंद है. वहीं जाट आंदोलन के चलते पाक जाने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.
इससे पहले खबर आई थी कि हरियाणा में जाट समुदाय की आरक्षण की मांग की समीक्षा के लिए केंद्रीय मंत्री के अधीन एक समिति गठित करने की भाजपा की घोषणा के बाद आंदोलनकारियों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में नाकेबंदी हटानी शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज दोपहर 1:30 बजे होनी है.
उल्लेखनीय है कि हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बाद रोहतक, झज्जर, जींद, हिसार, हांसी, सोनीपत और सोनीपत के गोहाना कस्बे में कर्फ्यू लगाया गया था.