गुजरात : गांव में स्कूली छात्राओं के मोबाइल इस्तेमाल पर प्रतिबंध

अहमदाबाद : गुजरात के मेहसाणा जिले के एक गांव में नाबालिग लडकियों के लिए मोबाइल फोन रखने या उसका इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध इस दावे के साथ लगाया गया है कि गैजेट इन लड़कियों का ध्यान पढ़ाई से भटकाते हैं. हाल ही में लगाया गया यह प्रतिबंध मेहसाणा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 1:46 PM

अहमदाबाद : गुजरात के मेहसाणा जिले के एक गांव में नाबालिग लडकियों के लिए मोबाइल फोन रखने या उसका इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध इस दावे के साथ लगाया गया है कि गैजेट इन लड़कियों का ध्यान पढ़ाई से भटकाते हैं.

हाल ही में लगाया गया यह प्रतिबंध मेहसाणा की काडी तालूका स्थित सूरज गांव की पंचायत ने लागू किया है. नाबालिग लडकियों को यदि मोबाइल पास रखते हुए या उसका इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो उनपर 2100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्हें अपने माता-पिता के मोबाइल फोनों का इस्तेमाल सिर्फ घर के भीतर ही करने की आजादी होगी.

गांव के सरपंच देवशी वांकर के अनुसार, यह फैसला पंचायत ने सर्वसम्मति से लिया है क्योंकि अधिकतर ग्रामीणों को लगता है कि मोबाइल फोन लडकियों और उनके माता-पिता के लिए परेशानियां पैदा कर रहे हैं.गांव की पंचायत ने सेल फोनों को एक ऐसा जरिया भी माना, जिसका इस्तेमाल युवा प्रेमी-प्रेमिका घरों से भागने के लिए करते हैं.

वांकर ने कहा, ‘‘सभी ग्रामीण उन स्कूली लडकियों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के लिए सहमत हो गए हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कम है. सभी समुदाय के लोग इस पर सहमत हुए हैं, फिर चाहे वे दलित हों, पटेल हों, ठाकुर हों या रबाडी. हमने इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 2100 रुपए का जुर्माना लगाया है.”

Next Article

Exit mobile version