चंडीगढ/ नयीदिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के सभी स्कूल कल से खुल जायेंगे. इन स्कूलों को जल संकट के कारण आज बंद रखने का निर्णय केजरीवाल सरकार ने किया था. इधर खबर है कि मुनक नहर को ठीक कर लिया गया है जिससे दिल्ली में जल संकट की समस्या एक-दो दिनों में सुधर जाने की संभावना है. इस संबंध में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बताया है कि सुरक्षा बलों ने मुनक नहर से जाट आंदोलनकारियों को हटाकर उसपर नियंत्रण कर लिया है और इसके साथ ही इस आंदोलन के कारण राज्य से दिल्ली के लिए बाधित पानी की सामान्य आपूर्ति आज जल्द बहाल होने की उम्मीद है. हरियाणा की स्थिति को ‘‘ठीक” बताते हुए पर्रिकर ने कहा कि जिस जगह से दिल्ली के लिए पानी भेजा जाता है वहां सेना और अन्य सुरक्षा कर्मियों का सख्त पहरा है.
पर्रिकर ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘स्थिति अब ठीक है. जहां तक मेरी जानकारी है जिस जगह से दिल्ली के लिए पानी भेजा जाता है वहां सख्त पहरा है और सेना स्थानीय प्रशासन की मदद कर रही है.” हरियाणा से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों को खाली कराने और जरुरी सेवाओं को बहाल करने के मद्देनजर केंद्र ने सेना से बीती रात को स्थानीय प्रशासन की मदद करने को कहा था. गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, मनोहर पर्रिकर और एम वेंकैया नायडू और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद थे.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज तडके करीब चार बजे सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस के अलावा करीब 150 सुरक्षा कर्मियों ने नहर पर नियंत्रण कर लिया. उन्होंने ने बताया कि वहां डेरा डाले हुए सभी आंदोलनकारियों को हटा दिया गया है. हरियाणा के सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और वहां मरम्मत के कामों में जुटे हैं. सूत्रों ने बताया कि दिन के दौरान सामान्य जल आपूर्ति बहाल हो जानी चाहिए. स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दोपहर में कैबिनेट की बैठक बुलाई है. हरियाणा में जाट आंदोलन के कारण पानी की आपूर्ति बाधित होने के बाद दिल्ली में जलसंकट पैदा हो गया है जिसके कारण सरकार को सोमवार को सभी स्कूलों को बंद करने और पानी के नियंत्रिण वितरण का आदेश देना पडा.
हरियाणा के डीजीपी यशपाल सिंघल ने कल कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सोनीपत में अकबरपुर बडोता प्वाइंट से दिल्ली के लिए जल आपूर्ति बहाल करना है. हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव :गृह: पी के दास ने कल संवाददाताओं को बताया कि मुनक नहर से प्रदर्शनकारियों को हटाने में उन्हें दिक्कतें आ रही हैं, इसलिए स्थिति के और कठिन होने की आशंका के कारण उन्होंने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास फिलहाल रोक दिया गया है. बहरहाल, समुदाय की कोटा की मांग पर विचार के लिए भाजपा की ओर से कल एक समिति के गठन की घोषणा के बाद नहर के क्षेत्र से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए उन्हें राजी करने के नए प्रयास किए गए.