हुड्डा को रोहतक जाने की अनुमति नहीं दी गयी

रोहतक : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा को कानून व्यवस्था की समस्या के कारण आज रोहतक जाने की अनुमति नहीं दी गयी. रोहतक जाट आरक्षण आंदोलन का केंद्र बना हुआ है. हुड्डा को झज्जर जिले में बहादुरगढ में रोका गया और मौजूदा स्थिति के मद्देनजर उनसे आगे नहीं जाने का अनुरोध किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 7:13 PM

रोहतक : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा को कानून व्यवस्था की समस्या के कारण आज रोहतक जाने की अनुमति नहीं दी गयी. रोहतक जाट आरक्षण आंदोलन का केंद्र बना हुआ है. हुड्डा को झज्जर जिले में बहादुरगढ में रोका गया और मौजूदा स्थिति के मद्देनजर उनसे आगे नहीं जाने का अनुरोध किया गया.

हुड्डा ने कहा, ‘‘मैं एक जाट हूं. मैं इस आंदोलन से काफी दुखी हूं. मैं राज्य सरकार से उन सब को मुआवजा देने का अनुरोध करता हूं जिन्हें आंदोलन में नुकसान हुआ है.” हुड्डा रोहतक की गढी सांपला किलोई विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने जाट आंदोलनकारियों से राज्य में शांति बनाए रखने की भी अपील की.
झज्जर प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने मौजूदा स्थिति के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री से रोहतक नहीं जाने का अनुरोध किया.” हुड्डा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने कल नई दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दिया था और शांति तथा सौहार्द्र की अपील की थी.

Next Article

Exit mobile version