हरियाणा के हालात पर राजनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जानकारी
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आरक्षण की मांग को लेकर हरियाणा में जाट समुदाय के आंदोलन और हिंसा से बनी स्थिति पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सिंह ने आधे घंटे की मुलाकात में आंदोलन के बारे में और उसके चलते हुई हिंसा की […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आरक्षण की मांग को लेकर हरियाणा में जाट समुदाय के आंदोलन और हिंसा से बनी स्थिति पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सिंह ने आधे घंटे की मुलाकात में आंदोलन के बारे में और उसके चलते हुई हिंसा की स्थिति के साथ राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उठाये गये कदमों पर भी विस्तृत जानकारी दी.
सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री ने कल जाट नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से हुई बातचीत के बारे में और इसमें लिये गये फैसले के बारे में भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया. सिंह ने कल रात घोषणा की थी कि केंद्र सरकार की नौकरियों में जाटों को आरक्षण देने की उनकी मांग पर गौर करने के लिए केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में समिति बनाई गयी है.
भाजपा महासचिव अनिल जैन ने भी घोषणा की थी कि हरियाणा में भाजपा सरकार जाटों को ओबीसी दर्जा देने के लिए राज्य विधानसभा के आगामी सत्र में एक विधेयक लाएगी. केंद्र सरकार ने आज सुरक्षा बलों को निर्देश दिया कि जाटों द्वारा लगाये गये सभी अवरोधकों को हटाया जाए. जाट समुदाय के हिंसक प्रदर्शनों से हरियाणा में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था.
मुनक नहर को सुरक्षा बलों द्वारा अपने नियंत्रण में लिये जाने और वहां से सभी जाट प्रदर्शनकारियों को हटाये जाने के बाद हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी में पानी की आपूर्ति कल तक पूरी तरह बहाल होने की उम्मीद है.