भागवत ने कहा,आडवाणी के जाने से पार्टी तबाह हो सकती है
नई दिल्ली: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की अहमियत समझा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आडवाणी के जाने से पार्टी तबाह हो सकती है. मंगलवार को आडवाणी की तीन किताबों के विमोचन पर भागवत ने एक कहानी के जरिए बीजेपी और आडवाणी को यह संदेश दिया. कहानी एक […]
नई दिल्ली: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की अहमियत समझा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आडवाणी के जाने से पार्टी तबाह हो सकती है. मंगलवार को आडवाणी की तीन किताबों के विमोचन पर भागवत ने एक कहानी के जरिए बीजेपी और आडवाणी को यह संदेश दिया. कहानी एक ऐसी महिला की थी जिसके कारण उसके सिवा पूरा गांव खुशहाल था, लेकिन उसके जाते ही वह तबाह हो जाता है.
कहानी के आखिर में भागवत ने आडवाणी से मुखातिब होते हुए कहा, ‘वहीं रहना ताकि गांव को आग न लगे. जो भी जीवन में मिले उसके हमेशा अच्छे अर्थ खोजने चाहिए.’ भागवत ने 2008 में आडवाणी की ऑटोबायॉग्रफी के विमोचन के समय भी यह कहानी सुनाई थी, लेकिन बीजेपी के अंदर आडवाणी की आज की स्थिति पर यह बिल्कुल सटीक बैठती है.