12 : 13 PM :राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा- इंडिया-अफ्रीका समिट कराना हमारी बड़ी कामयाबी है. सरकार की नीति ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ पर आधारित है. सरकार ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का वादा पूरा किया. वन रैंक, वन पेंशन’ के लिए 7,000 करोड़ रुपये दिए गए.अंत में उन्होंने कहा कि संसद चर्चा के लिए है, हंगामे के लिए नहीं.
12 : 11 PM :राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा- सरकार ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का वादा पूरा किया. सरकार वसुधैव कुटुंबकम यानी दुनिया को एक परिवार के तौर पर देखती है. हम देश में हथियार बनाने की योजना पर तेजी से काम कर रहे हैं. ग्लोबल आर्थिक संकट के बीच भारत की अर्थ व्यवस्था स्थिर है. स्पेशल ग्रीन हाइवे योजना की शरुआत हो चुकी है. सबका साथ सबका विकास का अर्थ पिछड़ों का विकास से है.
12 : 05 PM :राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा- ‘डिजिटल इंडिया’ हमारी सरकार की सबसे बड़ी सफलता है. महंगाई और सरकार का घाटा कम हुआ है. 2015 में सॉफ्टवेयर्स का रेकॉर्ड निर्यात हुआ है. पठानकोर्ट हमले को मुस्तैदी से नाकाम किया गया.सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त है. कालेधन कानून से अच्छे नतीजे आ रहे हैं.हमारी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है.
11 : 56 AM :राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा- जापान की मदद से अहमदाबाद-मुंबई के बीच हाई स्पीड ट्रेन का काम शुरू हो चुका है. मदरसे के छात्रों को रोजगार से जोड़ने के लिए ट्रैनिंग दी जा रही है. 2015 में सबसे ज्यादा गाड़ियां बनाई गईं. 1 लाख 55 हजार पोस्ट ऑफिस को ऑन लाइन किया गया. देश में मोबाइल का उत्पादन दोगुना हुआ.
11 : 50 AM :राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा- चार साल में दो लाख आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे. एक हज़ार कानून खत्म करने पर काम चल रहा है. पूरी पारदर्शिता के साथ खादानों का आवंटन सरकार ने किया. पीएम सड़क योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में हो रहा है सड़क का निर्माण. 12 हजार करोड़ रुपये की लात से चार धामों को जोड़ने का काम किया जा रहा है. ट्रेनों में नए कोच लगाए जा रहे हैं. रेलवे स्टेशन और ट्रेनों की सफाई पर काम किया जा रहा है.
11 : 42 AM :राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा- 2015 में बच्चों को सबसे ज्यादा टीके लगे हैं. प्राइमरी स्कूलों में 4 लाख शौचालय बनाए गए हैं. छोटे पद पर नौकरी के लिए खत्म किया जा रहा है साक्षात्कार. जल संचय के लिए जल क्रांति योजना ला रही है सरकार. भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए कानून को मजबूत किया जा रहा है. गंगा किनारे बसे 118 शहरों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. स्मार्ट सिअी के लिस 20 शहरों का चुनाव हो चुका है. सौर ऊर्जा का ज्यादा उपयोग हो इसपर सरकार जोर दे रही है. 2018 तक सभी घरों तक बिजली पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है.
11 : 35 AM :राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा-सरकार का मिशन स्वस्थ और स्वच्छ भारत का है. लघु उद्योगों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है. ‘मेक इन इंडिया’ से 39 फीसदी विदेशी निवेश बढ गया है. मुद्रा योजना के तहत एक लाख करोड़ लोन दिए गए हैं. आयुर्वेद यूनानी होमियोपैथिक और योग पर सरकार जोर दे रही है. ‘स्किल इंडिया’ ने रफ्तार पकड़ ली है. ‘स्किल इंडिया’ में 76 लाख लोगों को ट्रेनिंग दी गयी.
11 : 28 AM :राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा- किसानों को कम प्रीमियम पर फसल की सुरक्षा मिलेगी. 3 प्रतिशत फसल नुकसान पर मुआवजा दिया जाएगा. बीमा और पेंशन योजना से गरीबों को लाभ मिलेगा. सरकार ने किसानों के लिए 24 घंटे का चैनल बनाया. सरकार ने फूड प्रसेसिंग फंड का गठन किया है. ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सबसे बड़ी प्राथमिकता है. नीली क्रांति से मत्स्य उत्पादन में वृद्धि की कोशिश कर रही है सरकार. पिछले साल 5 मेगा फूड प्रसेसिंग पार्क बनाए गए हैं.
11 : 22 AM :राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा – 26 नवंबर को देश ने संविधान दिवस के रुप में मनाया. 62 लाख लोगों ने गैस सब्सिडी खुद छोड़ दी है. गरीबों को सॉयल हैल्थ कार्ड दिया जा रहा है. पूर्वोतर राज्यों में खेती पर सरकार ध्यान दे रही है. किसान चैनल के जरिए किसानों को 24 घंटे जानकारी दी जा रही है. सरकार नई यूरिया नीति लेकर आई है जिससे उत्पादन में बढोतरी होगी.
11 : 15 AM :राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा कि गरीबी हिंसा का बिगड़ा हुआ रुप है. हमारी सरकार गरीबी खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी सरकार किसानों की उन्नती और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए कृतसंकल्प है.सरकार का 2022 तक सभी को घर देने का लक्ष्य है. जन-धन योजना से 32 हजार करोड़ जुटाये जा चुके हैं.राष्ट्रपति ने कहा कि बैंक अकाउंट खुलने से गरीबी कम होने की उम्मीद है.4.45 लाख घर बनाने के लिए 24,600 करोड़ का फंड सरकार उपलब्ध करायेगी.
11 : 04 AM :राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने संसद में अपने अभिभाषण के दौरान सरकार का एजेंडा रखते हुए कहा कि संसद के इस सत्र में हम तमाम सांसदों का स्वागत करते हैं.हमारी सरकार का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है. हमारी सरकार गरीबी खत्म करने के लिए कृतसंकल्प है. हमारी सरकार का उद्देश्य गरीब से गरीब व्यक्ति का विकास करना है.
10 : 58 AM : संसद भवन पहुंचे राष्ट्रपति,पीएम मोदी और लोकसभा स्पीकर ने किया स्वागत.
10 : 50 AM :संसद के लिए रवाना हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, थोड़ी देर में होगा उनका अभिभाषण.
10 : 39 AM :संसद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,कहा- विश्व का ध्यान बजट सत्र पर है. सभी दलों से इस सत्र को लेकर चर्चा हुई है. सभी ने विश्वास दिलाया है कि सदन सुचारु रुप से चलने दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि देश के सामान्य नागरिकों की आशाओं, चिंताओं पर गहन चिंतन होगा.पीएम ने कहा कि विपक्ष को सरकार की आलोचना करने का पूरा अधिकार है इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी.
10 : 25 AM :कांग्रेस सांसद मलिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे पास कुछ मुद्दे है जिनपर चर्चा चाहते हैं जैसे जेएनयू, हैदराबाद विवि ,एफटीआइआइ ,जादवपुर विवि आदि.
10 : 15 AM :संसदीय कार्यमंत्री वैंकया नायडू ने कहा कि सरकार बजट को लेकर गंभीर है. देश के लिए यह एक अच्छा बजट होगा. सभी पार्टियों ने वादा किया है कि वे सदन को सुचारु रुप से चलाने में मदद करेंगे.उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. सरकार बजट सत्र में 32 बिल लाना चाहती है.
नयी दिल्ली : मंगलवार यानी आज से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र के काफी हंगामेदार रहने की उम्मीद है जिसमें जेएनयू विवाद, दलित शोधार्थी रोहित वेमुला की आत्महत्या, पठानकोट आतंकी हमला जैसे मुद्दों पर विपक्ष, सरकार को घेरने का प्रयास कर सकता है. आज सुबह सांसद मीनाक्षी लेखी ने लोकसभा में नोटिस देकर जेएनयू और इशरत जहां मामले पर चर्चा की मांग की.इधर, भाजपा संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक आज शाम 5:30 संसद परिसर में होगी.संसदीय राज्य कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मुझे आशा है कि सत्र सुचारु रुप से चलेगा. विपक्ष द्वारा उठाए गए किसी भी मुद्दे पर सरकार बहस के लिए तैयार है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कार्य समिति की बैठक में सोमवार को आक्रामक अंदाज में मोदी सरकार पर पूरी तरह संतुलन खो देने तथा जेएनयू विवाद पर लोकतांत्रिक तरीकों को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए साफ किया कि कांग्रेस मंगलवार से से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में समान विचारधारा वाले दलों के साथ इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 फरवरी को विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक हो चुकी है. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को कहा कि सभी राजनीतिक दलों में आम सहमति बनी है कि संसद को सुचारु रुप से चलना चाहिए और प्रश्नकाल बाधाओं से प्रभावित नहीं होना चाहिए. बजट सत्र से एक दिन पहले बुलायी गयी एक सर्वदलीय बैठक से निकलने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों का मानना है कि आरक्षण व्यवस्था और जेएनयू विवाद की पृष्ठभूमि में विश्वविद्यालयों के पूर्ण कामकाज जैसे जन महत्व के मुद्दों पर भी चर्चर की जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, आम बजट और रेल बजट पर चर्चा के अलावा कुछ ‘बेहद महत्वपूर्ण मुद्दों’ पर भी चर्चा की मंजूरी दी जा सकती है. सुमित्रा ने साथ ही संसद की नई इमारत की जरुरत पर भी जोर दिया. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें सांसदों को उचित सुविधाएं मुहैया कराने में दिक्कतें होती हैं जो नई इमारत के लिए आगे किए गए उनके प्रस्ताव के कारणों में से एक है.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नये परिसीमन के बाद लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ सकती है और वर्तमान ढांचे के साथ ज्यादा लोगों को जगह देने में मुश्किल आएगी. समित्रा ने कहा कि संसद को कागज मुक्त बनाने की कोशिश के तहत वह चाहती हैं कि सांसद लोकसभा कक्षों के भीतर सदन के दस्तावेज ऑनलाइन हासिल कर सके ‘‘लेकिन कंप्यूटर लगाने के लिए जगह ही नहीं है.’