13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाट आरक्षण : कांग्रेस ने ऑडियो विवाद पर प्रो. विरेंद्र से मांगा जवाब

चंडीगढ : कांग्रेस ने आज रात पीसीसी प्रतिनिधि प्रो. वीरेंद्र से उस ऑडियो क्लिप के सिलसिले में सफाई मांगी जिसमें उन पर वर्तमान जाट आंदोलन में कथित रूप से हिंसा भडकाने के लिए एक खाप नेता से बाचतीत करते हुए आरोप लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी प्रो. विरेंद्र ने कहा कि […]

चंडीगढ : कांग्रेस ने आज रात पीसीसी प्रतिनिधि प्रो. वीरेंद्र से उस ऑडियो क्लिप के सिलसिले में सफाई मांगी जिसमें उन पर वर्तमान जाट आंदोलन में कथित रूप से हिंसा भडकाने के लिए एक खाप नेता से बाचतीत करते हुए आरोप लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी प्रो. विरेंद्र ने कहा कि क्लिप में आवाज उनकी है लेकिन बातचीत में छेडछाड की गयी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा, ‘हमने उनसे (प्रो. विरेंद्र) से सफाई मांगी है.’ पार्टी ने उनसे तीन दिन में जवाब मांगा है.

गौरतलब है कि जाट आंदोलन के बीच इंटरनेट पर डेढ मिनट की एक ऑडियो क्लिप फैल गयी है जिसमें कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के एक करीबी सहयोगी और एक खाप नेता के बीच हिंसा भडकाने को लेकर की गयी बातचीत सुनी जा सकती है. क्लिप सामने आने के बाद राज्य की भाजपा सरकार ने कहा कि वह मामले में जांच का आदेश देगी. पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के सलाहकार प्रोफेसर वीरेंद्र ने स्वीकार किया कि क्लिप में उनकी आवाज है लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि बातचीत के साथ छेडछाड की गयी है.

हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि क्लिप से साफ हो जाता है कि शांतिपूर्ण तरीके से बैठे प्रदर्शनकारियों को किस तरह से भडकाने की कोशिश की जा रही है. इनेलो के वरिष्ठ नेता चौटाला ने मामले में जांच करने की और प्रदर्शनकारियों को भडकाने के दोषी पाये जाने वालों को दंडित करने की मांग की, साथ ही कहा, ‘एक बात साफ हो जाती है कि सरकार गैरकानूनी तरीके से सभी के फोन टैप करा रही है.’

अपने बयान में विरेंद्र ने कहा, ‘मैंने कहीं भी जाटों या किसी को भी भडकाने के बारे में बात नहीं की. इसके अलावा यह बातचीत पुरानी है. मौजूदा अशांति शुरू होने से काफी पहले की.’ वीरेंद्र ने दावा किया, ‘मैं तो कैप्टन से कह रहा था कि शांति बाधित नहीं होनी चाहिए. मैंने किसी को उकसाने के बारे में बात कब की? क्लिप से छेडछाड की गयी है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें