11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाट आंदोलन : रोहतक में खट्टर को दिखाये काले झंडे, वेंकैया के घर बैठक

चंडीगढ़ :हरियाणा में जाटों का हिंसक आंदोलन की आग आज 10वें दिन भी भड़की हुई है. सरकार की तरफ से आरक्षण की मांग स्वीकार किए जाने के बावजूद कई जगहों पर आंदोलनकारी अब भी हंगामा मचा रहे हैं. राजस्थान में जाट आंदोलनकारियों ने मालगाड़ी को आग लगा दी है. तनावपूर्ण हालात देखते हुए रोहतक, सोनीपत, […]

चंडीगढ़ :हरियाणा में जाटों का हिंसक आंदोलन की आग आज 10वें दिन भी भड़की हुई है. सरकार की तरफ से आरक्षण की मांग स्वीकार किए जाने के बावजूद कई जगहों पर आंदोलनकारी अब भी हंगामा मचा रहे हैं. राजस्थान में जाट आंदोलनकारियों ने मालगाड़ी को आग लगा दी है. तनावपूर्ण हालात देखते हुए रोहतक, सोनीपत, हिसार, भिवानी और झज्जर में अब भी कर्फ्यू लगा हुआ है. जाट आंदोलन का असर मानेसर में कई ऑटो कंपनियों पर भी पड़ा है यहां प्रोडक्शन का काम ठप्प पड़ा हुआ है.रोहतक पहुंचेमुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टरको लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. ऐसे में उन्होंने बीच में ही अपना संबोधन छोड़ दिया. उन्हें काले झंडे भी दिखाये गये.

जाट आरक्षण को लेकर आज 3.30 बजे से केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के आवास पर एक बैठक होनी है, जिसमें हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे. उल्लेखनीय है कि केंद्र ने जाट आरक्षण के मुद्दे पर विचार करने के लिए वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति बनायी है.

इस मामले को लेकर हरियाणा सीएम खट्टर ने रोहतक में कहा कि सबसे पहली बात तो यह एक प्रकार की छोटी दुर्घटना नहीं है, बहुत बड़ी दुर्घटना है जिसके पीछे कुछ ताकतें हैं. मामले की पूरी जांच कराई जाएगी. आंदोलन के कारण आज भी कई ट्रेनें प्रभावित हैं.

जानकारों की माने तो जाटों के आंदोलन से हरियाणा को अबतक 34,000 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है. आज आंदोलन से प्रभावित क्षेत्रों की तस्वीर सामने आयर, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रेस्त्रां, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के इन्फ्रास्ट्रक्चर को 4,000 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है. आंदोलन के कारण 550 ट्रेनें भी प्रभावित हुई है.

इधर, जाट आंदोलनकारियों ने दिल्ली-हिसार रेल मार्ग साफ करते हुए जिले के मय्यड में रेल पटरी से आज नाकाबंदी हटा दी. जाट प्रदर्शनकारियों के धरने पर बैठने के कारण रेल मार्ग 11 फरवरी को बंद कर दिया गया था. रेल अधिकारियों द्वारा मार्ग की जांच किए जाने के बाद यातायात बहाल किए जाने की उम्मीद है. हिसार के उपायुक्त चंद्रशेखर खरे ने कहा कि प्रदर्शनकारी घटनास्थल से चले गए हैं. अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता राम भगत मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि जाट आरक्षण मामले पर केंद्र द्वारा उठाए गए कदम के मद्देनजर पटरी खाली कर दी है.

दिल्ली और रोहतक, चंडीगढ एवं भिवानी समेत अन्य स्थानों तक बस सेवा अभी बहाल की जानी है क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग मेंपेड़ों समेत कई अवरोधक हैं जिन्हें अभी हटाया जाना है. जाटों और गैर जाटों के बीच कल हुए टकराव के मद्देनजर जिले के पांच गांवों में कर्फ्यू जारी है. जिले के हांसी अनुमंडल के पांच गांवों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. सेना और पुलिस प्रभावित गांवों में गश्त कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें