बोले भाजपा विधायक, शाम होते ही जेएनयू के छात्र ड्रग्स लेकर हो जाते हैं मस्त
अलवर : जेएनयू विवाद में राजस्थान के भाजपा विधायक ने विवादित बयान दे दिया है. इस विवाद में उनके बयान के बाद हंगामा खड़ा होने की उम्मीद है. अलवर के रामगढ़ से विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने सोमवार को कहा कि जेएनयू में जो होता है वह सभी लोग नहीं जानते हैं. मीडिया में चल रही […]
अलवर : जेएनयू विवाद में राजस्थान के भाजपा विधायक ने विवादित बयान दे दिया है. इस विवाद में उनके बयान के बाद हंगामा खड़ा होने की उम्मीद है. अलवर के रामगढ़ से विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने सोमवार को कहा कि जेएनयू में जो होता है वह सभी लोग नहीं जानते हैं.
मीडिया में चल रही खबर के अनुसार उन्होंने एक सभा में कहा कि जेएनयू में रोजाना 50 हजार हड्डी के टुकड़े, 3 हजार इस्तेमाल किए हुए कंडोम व इतने हीबीयर कैन मिलते हैं. और, 500 इस्तेमाल किए हुए अबॉर्शन इंजेक्शन परिसर में मिलते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जेएनयू में हर रोज 10 हजार सिगरेट के बट भी पाए जाते हैं जिससे पता चलता है कि यहां के छात्र कितने संस्कारी होंगे. यहां के छात्र शाम के आठ बजे के बाद ड्रग्स लेकर मस्त रहते हैं.
ज्ञानदेव ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि जेएनयू के छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ‘अश्लील डांस’ होता है.
आपको बता दें कि आज से बजट सत्र शुरू हो गया है. इस मामले को लेकर हंगामे के आसार पहले ही लगाए जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा नेताओं और विधायकों के इस बयान से सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है. गौरतलब है कि हाल ही में एक अन्य भाजपा एमएलए कैलाश चौधरी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को फांसी पर चढ़ाए जाने की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया था.