लवली दिल्ली और भुपेश बघेल छत्तीसगढ के कांग्रेस प्रमुख बने

नयी दिल्ली : हाल में हुए विधानसभा चुनावों में मिली पराजय के बाद कांग्रेस ने आज संगठन में फेरबदल के इरादे का संकेत देते हुए दिल्ली और छत्तीसगढ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर क्रमश: अरविंदर सिंह लवली और भुपेश बघेल को नियुक्त करने की घोषणा की. पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक अरविंदर सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2013 3:18 PM

नयी दिल्ली : हाल में हुए विधानसभा चुनावों में मिली पराजय के बाद कांग्रेस ने आज संगठन में फेरबदल के इरादे का संकेत देते हुए दिल्ली और छत्तीसगढ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर क्रमश: अरविंदर सिंह लवली और भुपेश बघेल को नियुक्त करने की घोषणा की.

पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक अरविंदर सिंह लवली को जे पी अग्रवाल के स्थान पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है. अग्रवाल ने हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी संभालते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

उधर छत्तीसगढ में पूर्व मंत्री भुपेश बघेल को छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी गयी है. वह चरण दास महंत का स्थान लेंगे. हाल के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने छत्तीसगढ से काफी उम्मीदें थी. लेकिन वहां उसे कोई सफलता नहीं मिली. चरण दास महंत को इसी साल जून में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी जब तत्कालीन अध्यक्ष नंद कुमार पटेल माओवादी हमले में मारे गये थे. पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने आज इन नई नियुक्तियों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.

कांग्रेस ने कल सुभाष ए शिरोडकर के स्थान पर पूर्व सांसद जान एफ फर्नाडीस को गोवा प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था. शिरोडकर ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस आलाकमान को अपना इस्तीफा सौप दिया था. ऐसी चर्चा है कि पार्टी के युवा सांसद अशोक तंवर को हरियाण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version