राजनयिक मामला:कमलनाथ ने कहा,बिना शर्त माफी मांगे अमेरिका

नयी दिल्ली : भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के साथ अमानवीय व्यवहार पर रोष के बीच संसदीय मंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि अमेरिका द्वारा महज ‘‘औपचारिकता के लिए’’ खेद जताना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसे ‘‘स्पष्ट शब्दों’’ में अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘महज औपचारिकता की खातिर खेद जताना पर्याप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2013 3:29 PM

नयी दिल्ली : भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के साथ अमानवीय व्यवहार पर रोष के बीच संसदीय मंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि अमेरिका द्वारा महज ‘‘औपचारिकता के लिए’’ खेद जताना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसे ‘‘स्पष्ट शब्दों’’ में अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘महज औपचारिकता की खातिर खेद जताना पर्याप्त नहीं है. उन्हें स्पष्ट शब्दों में माफी मांगनी चाहिए और अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए.’’ कमलनाथ ने कहा कि इस घटना से सभी देशों को सबक सीखना चाहिए और जब भी ऐसी कोई चीज हो तो उन्हें ‘‘अपनी आवाज उठानी चाहिए.’’

Next Article

Exit mobile version