दुराचार मामले में भाजपा सांसद का बेटा और पांच अन्य गिरफ्तार
बेल्लारी : भाजपा सांसद सन्ना फकीरप्पा के बेटे और उनके पांच समर्थकों को एक किशोर लड़की के साथ दुराचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दावा कर रहे थे कि लड़की देहव्यापार में शामिल है.पुलिस ने कहा कि भाजपा सांसद के बेटे मुत्थु सन्ना फकीरप्पा समेत आरोपियों को कल रात गिरफ्तार किया […]
बेल्लारी : भाजपा सांसद सन्ना फकीरप्पा के बेटे और उनके पांच समर्थकों को एक किशोर लड़की के साथ दुराचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दावा कर रहे थे कि लड़की देहव्यापार में शामिल है.पुलिस ने कहा कि भाजपा सांसद के बेटे मुत्थु सन्ना फकीरप्पा समेत आरोपियों को कल रात गिरफ्तार किया गया और उन्हें 30 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस ने कहा कि इन लोगों की गिरफ्तारी लड़की की मां द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर दर्ज की गयी प्राथमिकी के आधार पर की गयी.लड़की की मां ने आरोप लगाया कि मुत्थु और उसके समर्थक उसके फोर्ट इलाके स्थित आवास पर आये. उस समय उसकी बेटी बिल्कुल अकेली थी.पुलिस ने कहा, वे घर में जबरन घुस गये और उन्होंने कॉलेज में पढ़ने वाली उस लड़की का यह कहकर उत्पीड़न शुरु कर दिया कि वह देहव्यापार में संलिप्त है. मुत्थु और उसके समर्थकों ने उस लड़के से भी मारपीट की, जो घर पर किताब के लिए आया था.