नक्सलियों के भय से कंपनी ने छोड़ा विद्युतीकरण का काम,657 गांव अंधेरे में
रांची : झारखंड के ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र सिंह ने आज विधानसभा को बताया कि पलामू, गढ़वा और लातेहार में एक निजी कंपनी ने नक्सली हिंसा के भय से ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य करने से इनकार कर दिया और सरकार उन इलाकों में यह कार्य कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुटी है. झारखंड विधानसभा […]
रांची : झारखंड के ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र सिंह ने आज विधानसभा को बताया कि पलामू, गढ़वा और लातेहार में एक निजी कंपनी ने नक्सली हिंसा के भय से ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य करने से इनकार कर दिया और सरकार उन इलाकों में यह कार्य कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुटी है.
झारखंड विधानसभा में आज बंधु तिर्की के एक सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि पलामू, गढ़वा और लातेहार में ग्रामीण विद्युतीकरण करने से कंपनी के इनकार कर देने से 657 गांवों में विद्युतीकरण का कार्य नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन गांवों में विद्युतीकरण के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास कर रही है.