कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी लोकपास पारित होने पर राहुल को बधाई
नयी दिल्ली: संसद द्वारा लोकपाल विधेयक को मंजूरी दिये जाने के एक दिन बाद कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और इस विधेयक को हकीकत का रुप दिलाने में निभाई गयी उनकी भूमिका के लिए उन्हें बधाई दी. दिल्ली की […]
नयी दिल्ली: संसद द्वारा लोकपाल विधेयक को मंजूरी दिये जाने के एक दिन बाद कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और इस विधेयक को हकीकत का रुप दिलाने में निभाई गयी उनकी भूमिका के लिए उन्हें बधाई दी.
दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली तथा पूर्व अध्यक्ष जे पी अग्रवाल के साथ दिल्ली के सभी नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व मंत्रियों ने राहुल से मुलाकात की.दिल्ली से पार्टी के वरिष्ठ नेता जयकिशन ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी को लोकपाल विधेयक को संसद से पारित कराने में निभाई गयी ‘प्रमुख भूमिका’ के लिए उन्हें बधाई देने आये थे. लोकपाल विधेयक को संसद ने अपनी मंजूरी दी है. सुरक्षाकर्मियों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संभालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे और उनसे मिलने के लिए धक्कामुक्की कर रहे थे.