भारत-अमेरिका ने कूटनीतिक गतिरोध को हल करने के कदमों पर चर्चा की
नयी दिल्ली: भारत और अमेरिका ने वरिष्ठ भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी और उनकी कपड़े उतारकर ली गई तलाशी की घटना से उपजे हालात का हल करने के विशेष कदमों पर आज रात चर्चा की. गौरतलब है कि राजनयिक के साथ हुए इस बर्ताव पर यहां कड़ी प्रतिक्रिया हुई है. अमेरिका की राजनीतिक मामलों […]
नयी दिल्ली: भारत और अमेरिका ने वरिष्ठ भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी और उनकी कपड़े उतारकर ली गई तलाशी की घटना से उपजे हालात का हल करने के विशेष कदमों पर आज रात चर्चा की.
गौरतलब है कि राजनयिक के साथ हुए इस बर्ताव पर यहां कड़ी प्रतिक्रिया हुई है. अमेरिका की राजनीतिक मामलों की सहायक उप विदेशमंत्री वेंडी शेरमन की विदेश सचिव सुजाता सिंह के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में इन कदमों पर चर्चा हुई. इससे पहले कल अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी की कल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन के साथ बातचीत हुई थी.
20-25 मिनट की बातचीत के दौरान वेंडी और सुजाता ने मुद्दे के हल के विशेष कदमों पर चर्चा की जबकि वेंडी ने अमेरिकी अभियोजक प्रीत भरारा के बयान से दूरी बनाए रखी. भरारा ने वीजा जालसाजी आरोप पर पिछले हफ्ते न्यूयार्क में वरिष्ठ भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी का बचाव किया था.