रोहित वेमुला के मुद्दे पर राज्यसभा में स्मृति व मायावती में तकरार, HRD मंत्री बोलीं, आपका चरण मेरा सिर
नयी दिल्ली : राज्यसभा में आज दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मुद्दे और जेएनयू प्रकरण को लेकर काफी हंगामा हुआ. रोहित की आत्महत्या मामले को लेकर बसपा नेताओं ने जमकर संसद में हंगामा किया और संबंधित केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को चार बार के […]
नयी दिल्ली : राज्यसभा में आज दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मुद्दे और जेएनयू प्रकरण को लेकर काफी हंगामा हुआ. रोहित की आत्महत्या मामले को लेकर बसपा नेताओं ने जमकर संसद में हंगामा किया और संबंधित केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को चार बार के स्थगन के बाद कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
बैठक शुरू होते ही बसपा प्रमुख मायावती ने रोहित का मुद्दा उठाते हुए सरकार से जवाब की मांग की. उन्होंने इस मुद्दे से कथित रूप से जुड़े केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे, विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने और घटना की जांच के लिए गठित न्यायिक समिति में दलित सदस्य को शामिल किए जाने पर सरकार से जवाब की मांग की.
दोपहर दो बजे बैठक शुरू होने पर भी बसपा सदस्यों का हंगामा जारी रहा और मायावती ने फिर से रोहित से जुड़ा मुद्दा उठाने का प्रयास किया. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हो और वह विभिन्न सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं.
स्मृति ने कहा कि अगर मेरा जवाब संतोषप्रद नहीं रहा तो ‘‘वह अपना सिर कलम कर चरणों में रख देंगी.’ इस दौरान बसपा प्रमुख मायावती और स्मृति ईरानी के बीच नोंकझोंक भी हुई. मायावती ने आरोप लगाया कि रोहित की आत्महत्या के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री कथित तौर पर जिम्मेदार हैं. बसपा ने मानव संसाधन विकास मंत्री के इस्तीफे की मांग की. इसी दौरान बसपा सदस्यों ने आसन के समक्ष फिर से नारेबाजी शुरू कर दी.
सदन के नेता अरुण जेटली ने चर्चा शुरू कराये जाने पर जोर देते हुए कहा कि मायावती द्वारा उठाए गए मुद्दे सहित विभिन्न सवालों का सरकार जवाब देगी. उन्होंने कहा कि चर्चा के बाद सरकार का जवाब और उसका पक्ष सुन लें.
उपसभापति कुरियन ने हंगामा कर रहे सदस्यों से शांत होने की अपील करते हुए कहा कि इस समय उनके मुद्दे पर ही चर्चा होनी है. उन्होंने कहा कि नारेबाजी को उचित नहीं ठहराया जा सकता. हंगामा जारी रहने से खिन्न दिख रहे कुरियन ने एक बार चेतावनी भी दी कि उन्हें कार्रवाई करने के बाध्य होना पड़ेगा. हंगामे के कारण कुरियन ने दो बजकर करीब 15 मिनट पर बैठक 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी.