पीएम मोदी ने ”प्रभु” के रेल बजट की तारीफ की
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल बजट के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु की जमकर तरीफ की और कहा कि रेल बजट में हर चीज को ध्यान में रखा गया है. मैं इसके लिए रेल मंत्री और रेलवे मंत्रालय को बधाई देता हूं. पीएम ने कहा कियह रेल बजट देश में नई उर्जा […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल बजट के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु की जमकर तरीफ की और कहा कि रेल बजट में हर चीज को ध्यान में रखा गया है. मैं इसके लिए रेल मंत्री और रेलवे मंत्रालय को बधाई देता हूं. पीएम ने कहा कियह रेल बजट देश में नई उर्जा का संचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.रेल बजट में साफ-सफाई पर ध्यान दिया गया है साथ ही रेलवे की समस्याओं को काफी हद तक दूर करने की कोशिश इस बजट में की गयी है. इस बजट से देश के नवनिर्माण में मदद मिलेगी. बजट में आइटी निवेश को प्रमुखता दी गयी है जिसकी तारीफ की जानी चाहिए.
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता खर्च में प्रबंधन की है जो इस रेलवे बजट में साफ दिखाई दे रही है. पिछले एक साल में हमें खर्च प्रबंधन में सफलता मिली है. रेलवे में नीतिगत बदलाव की गयी जिसके फायदे नजर आ रहे हैं. रेल मंत्री के चार नई ट्रेनों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए सुपर फार्स्ट ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है जिससे सरकार की प्रतिबद्धता गरीबों के प्रति दिखाई पड़ रही है. उन्होंने कहा कि सुरेश प्रभु के पहले भी बजट पेश किए गए लेकिन उनके बजट में ढाई गुना बढोतरी हुई है.