राजनाथ बोले, अगर PAK से हुई फायरिंग, तो हम भी नहीं गिनेंगे गोलियां
देहरादून : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड दौरे पर हैं.इसदौरान खटीना एक सभा को संबाेधित करते हुए गृहमंत्री ने पाकिस्तानपरजमकर निशानासाधा. राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर गोलियां पाकिस्तान पर चलानी हो तो उसकी गिनती नहीं करना चाहिये. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पहली गोली भारत की तरफ से नहीं चलनी चाहिए. लेकिन अगर […]
देहरादून : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड दौरे पर हैं.इसदौरान खटीना एक सभा को संबाेधित करते हुए गृहमंत्री ने पाकिस्तानपरजमकर निशानासाधा. राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर गोलियां पाकिस्तान पर चलानी हो तो उसकी गिनती नहीं करना चाहिये. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पहली गोली भारत की तरफ से नहीं चलनी चाहिए. लेकिन अगर पाकिस्तान गोली चलाए तो फिर उन पर गोली चलाते समय गिनती नहीं करनी चाहिए.
गृहमंत्री ने अपने संबोधन में जेएनयूप्रकरण का जिक्र करतेहुए कहा कि हम सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन देश की बर्बादी जैसे नारों को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. तीन साल में देश से माओवाद के खात्मे का भी दावाकरतेहुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाया है.
साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा पर आतंकीघटनाओं में भी पहले से काफी कमीआई हैं. केंद्र सरकार ने जवानों को छूट दी है कि वे आतंकियों को खत्म करने में कोई संकोच नहीं करें. उन्होंने कहा कि हमें इस बात की चिंता नहीं है कि हम सत्ता में फिर आएंगेया नहीं. लेकिन यह तय है कि हम देश की एकता पर आंच नहीं आने देंगे.