JNU देशद्रोह मामला विशेष प्रकोष्ठ को सौंपा गया : बीएस बस्सी

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी नेशनिवार को कहा कि जेएनयू में आयोजित विवादित कार्यक्रम से संबधित देशद्रोह के मामले को पुलिस की आतंकवाद निरोधी विशेष प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया है. बस्सी ने पत्रकारों से कहा, मैंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मामले को विशेेष प्रकोष्ठ को सौंपा जाए क्योंकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 9:09 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी नेशनिवार को कहा कि जेएनयू में आयोजित विवादित कार्यक्रम से संबधित देशद्रोह के मामले को पुलिस की आतंकवाद निरोधी विशेष प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया है.

बस्सी ने पत्रकारों से कहा, मैंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मामले को विशेेष प्रकोष्ठ को सौंपा जाए क्योंकि मामले पर केंद्रित जांच की जरुरत है. धारा 124-ए के तहत दर्ज मामले में विशेष प्रकोष्ठ न्याय करेगी. उन्होंने कहा कि मामले को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया में करीब दो दिन लगेगा. पुलिस आयुक्त ने यह भी कहा कि स्थानीय पुलिस जिला उतना ध्यान नहीं दे पाएगा जितना इस मामले में जरुरत होगी क्योंकि उन्हें कानून-व्यवस्था के रोजमर्रा के मामलों से निपटना हो सकता है.

बीते नौ फरवरी के कार्यक्रम को लेकर मामला दर्ज करने के कुछ दिनों बाद पुलिस आयुक्त :दक्षिण: प्रेम नाथ ने आयुक्त को लिखकर आग्रह किया था कि इस मामले को विशेष प्रकोष्ठ को हस्तांतरित किया जाए. बस्सी ने उस वक्त यह कहते हुए इनकार किया था कि संबंधित पुलिस जिले के पास इस मामले को संभालने की पूरी क्षमता है.

Next Article

Exit mobile version