13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मृति ईरानी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

नयी दिल्ली : जेएनयू विवाद और हैदराबाद विश्वविद्यालय में दलित छात्र की मौत पर संसद को भ्रमित करने लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस ने विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने कहा कि संसद को भ्रमित करने के लिए कांग्रेस स्मृति ईरानी के खिलाफ […]

नयी दिल्ली : जेएनयू विवाद और हैदराबाद विश्वविद्यालय में दलित छात्र की मौत पर संसद को भ्रमित करने लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस ने विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने कहा कि संसद को भ्रमित करने के लिए कांग्रेस स्मृति ईरानी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएगी.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने न केवल सच को लेकर कृपन्नता दिखाई है, बल्कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने युवा दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले में भी संसद को जानबूझ कर गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि संसद में ईरानी के बयान रोहित की मां के दावों के ठीक विपरीत थे.

रोहित की मां राधिका वेमुला के बयानों का हवाला देते हुए वासनिक ने कहा कि भाजपा और विशेष रूप से मानव संसाधन विकास मंत्री की विश्वविद्यालय परिसर राजनीति का नतीजा है कि एक मां ने अपना बेटा खो दिया. यह प्रमाणित करता है कि कैसे उनकी पार्टी क्रूरता पूर्वक विरोध को दबाने पर उतारू है. राधिका ने शुक्रवार को कहा था कि वह स्मृति ईरानी से यह पूछने के लिए मिलना चाहती थी कि कैसे उन्होंने रोहित को राष्ट्र विरोधी कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें