मुंबई के ठाणे में परिवार के 14 लोगों की हत्या करने के बाद युवक ने लगा ली फांसी
मुंबई : ठाणे के कासर वडवली इलाके से 14 लोगों की हत्या कर दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या करने वाले का नामहसननहै जिसने अपने परिवार के ही 14 लोगों की हत्या कर दी और बाद में उसने खुद की भी जान ले ली. फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया […]
मुंबई : ठाणे के कासर वडवली इलाके से 14 लोगों की हत्या कर दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या करने वाले का नामहसननहै जिसने अपने परिवार के ही 14 लोगों की हत्या कर दी और बाद में उसने खुद की भी जान ले ली. फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. ठाणे में हुई घटना में एक महिला बच गई जिसने पड़ोसियों को जानकारी दी और पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी.
Man allegedly killed 14 people and then committed suicide in Kasarwadi area near Thane (Maharashtra), in early morning hours.
— ANI (@ANI) February 28, 2016
मृतकों में 7, बच्चे 6 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में एक महिला बच गयी है जो गंभीर रुप से घायल है जिसका इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है.
#Firstvisuals of the spot where a man killed 14 members of his family,later committed suicide in Thane (Maharashtra) pic.twitter.com/Pqn0MNcgE0
— ANI (@ANI) February 28, 2016
एक पुलिस अधिकारी ने बता कि मामले की जांच चल रही है. अबतक की जांच से पता चला है कि हत्या करने वाला शख्स इन्कम टैक्स संबंधित काम करता था. परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं था.
पुलिस को संदेह है कि हत्या करने के पहले हत्यारे ने उन्हें कुछ नशीला पदार्थ खिलाया होगा उसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया होगा.घटना के संबंध में जानकारी देते हुए संयुक्त पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पूरे परिवार में सिर्फ एक बहन ही जिंदा बच सकी है. पीड़िता सदमे में हैं इसलिए हमने अभी तक उनका बयान दर्ज नहीं किया है. परिवार के 14 लोगों की हत्या करने के बाद आरोपीहसननने फांसी लगा ली.
पड़ोसियों ने बताया कि ठाणे में अपने ही परिवार को 14 लोगों को मारने का आरोपी हसनन वाड़ेकर एक स्थानीय दरगाह का ट्रस्टी भी था. आरोपी हसनन वाड़ेकर के बारे में पड़ोसियों ने कहा कि हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते. हसनन बहुत पढ़ा-लिखा था और अच्छे स्वभाव का था.