#JNU : कन्हैया ने फोन पर बड़े भाई को कहा, मेरी दो बार पिटाई हुई है
नयी दिल्ली / पटना : जेएनयू मामले में गिरफ्तार छात्र कन्हैया के बड़े भाई ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में खुलासा किया है कि उनके भाई के साथ मारपीट हुई थी. बड़े भाई ने चैनल को बताया कि जेल में बंद कन्हैया से उनकी दो बार बातचीत हुई है और दोनों बार उन्होंने पिटाई […]
नयी दिल्ली / पटना : जेएनयू मामले में गिरफ्तार छात्र कन्हैया के बड़े भाई ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में खुलासा किया है कि उनके भाई के साथ मारपीट हुई थी. बड़े भाई ने चैनल को बताया कि जेल में बंद कन्हैया से उनकी दो बार बातचीत हुई है और दोनों बार उन्होंने पिटाई की बात कही है. कोर्ट परिसर में वकीलों और राजनीतिक कार्यकर्ताओंद्वारा पिटाई की गयी थी.
कन्हैया की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली पहुंचे उनके बड़े भाई का कहना है कि उनके पूरे परिवार का कानून पर पूरा भरोसा है और यह उम्मीद है कि कन्हैया को बहुत जल्द जमानत मिल जायेगी. कन्हैया के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि उनका भाई एक खास विचारधारा से जुड़ा हुआ है इसलिए उसे जान बुझकर फंसाया जा रहा है.
कन्हैया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है फिर भी उसे जेल में बंद किया गया है जबकि पिटाई करने वालों को जमानत पर छोड़ दिया गया है. चैनल को कन्हैया के भाई ने बताया कि जेएनयू में हुए चुनाव में कन्हैया ने जीत हासिल की थी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को पराजित किया था. साथ ही उसने बिहार चुनाव में भी भाजपा को हराने का काम किया था इसलिए उसे फंसाया जा रहा है. बड़े भाई ने कहा कि मेरा भाई देशद्रोही नहीं हो सकता और ना ही इसमें शामिल हो सकता है. कन्हैया ने कई बार कहा है कि उसे भारत के संविधान में पूरा भरोसा है.वहीं बेगूसराय में भी कन्हैया के परिवार को लगता है कि कन्हैया को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.