सुषमा सिंह ने संभाला मुख्य सूचना आयुक्त का पदभार

नयी दिल्ली : भारतीय प्रशासनिक सेवा की पूर्व अधिकारी सुषमा सिंह ने गुरुवार को केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त (सीआइसी) का पदभार संभाला. आयोग की पांचवीं अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभालने वालीं सुषमा ने दीपक संधु की जगह ली है. संधु का कार्यकाल आज पूरा हुआ. संधु के बाद सुषमा आयोग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 8:02 AM

नयी दिल्ली : भारतीय प्रशासनिक सेवा की पूर्व अधिकारी सुषमा सिंह ने गुरुवार को केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त (सीआइसी) का पदभार संभाला. आयोग की पांचवीं अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभालने वालीं सुषमा ने दीपक संधु की जगह ली है. संधु का कार्यकाल आज पूरा हुआ.

संधु के बाद सुषमा आयोग की दूसरी महिला अध्यक्ष हैं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में सुषमा को मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलायी. सुषमा 23 सितंबर 2009 को केंद्रीय सूचना आयोग की सदस्य बनी थीं. वह 1972 बैच की झारखंड कैडर की आइएएस अधिकारी रही हैं. वह 31 मई 2009 को सेवानिवृत्त हुईं. सेवानिवृत्ति के पहले सुषमा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव भी रही हैं.

Next Article

Exit mobile version