लुधियाना में प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल की कार पर हमला किया
लुधियाना : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार पर आज प्रदर्शनकारियों ने हमला किया जो कथित तौर पर अकाली दल से संबद्ध बताये जा रहे हैं. उनकी कार पर पत्थर फेंके गये जिससे कार का सामने वाला कांच टूट गया लेकिन केजरीवाल इस हमले में सुरक्षित बच गये. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया […]
लुधियाना : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार पर आज प्रदर्शनकारियों ने हमला किया जो कथित तौर पर अकाली दल से संबद्ध बताये जा रहे हैं. उनकी कार पर पत्थर फेंके गये जिससे कार का सामने वाला कांच टूट गया लेकिन केजरीवाल इस हमले में सुरक्षित बच गये. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि यह एक ‘सुनियोजित हमला’ है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की कार को लोहे की छड़ों और पत्थरों से निशाना बनाया गया और पुलिस खड़ी देखती रही. पुलिस ने बताया कि वे कार्यकर्ता अकाली दल एवं दंगा पीड़ित एसोसिएशन से संबद्ध थे. वे केजरीवाल के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे, जो यहां एक पार्टी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे.
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की मौजूदगी के कारण पुलिस ने केजरीवाल को पीछे के रास्ते से निकालने का निर्णय किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों को इसकी भनक लग गयी और वे बैंक्वेट हॉल के पीछे की तरफ पहुंच गए एवं पथराव कर दिया। इससे केजरीवाल की इनोवा का सामने का कांच टूट गया.
केजरीवाल ने तुरंत इसके खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक :ग्रामीण: हरचरन सिंह बरार के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया. उन्होंने उनसे कहा कि जो भी घटित हुआ है वह उचित नहीं है. इसके बाद केजरीवाल अपनी कार से रवाना हो गये. केजरीवाल ने बाद में ट्वीट कर कहा कि मेरी कार पर लुधियाना में लाठियों और पत्थरों से हमला हुआ. सामने का कांच टूट गया. क्या बादल और कांग्रेस घबरा गये हैं? लेकिन वह मेरे मनोबल को नहीं तोड सकते. केजरीवाल पांच दिवसीय पंजाब यात्रा पर आये हुए हैं. आज उनकी यात्रा का अंतिम दिन है.