नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को देश का आम बजट पेश किया जिसे देश के किसानों का हितकर बताया जा रहा है. भाजपा ने इस बजट को गांव, गरीब, किसान और देश में गुणवत्तापूर्ण बदलाव लाने वाला करार दिया है. भाजपा ने इस बजट को लेकर आज कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बजट के जरिये ‘अन्नदाता किसान को भारत भाग्य विधाता’ की भूमिका प्रदान की गई है. भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी ने बजट में गांव, गरीब, किसान के हितों का ध्यान रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को धन्यवाद दिया. संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक में मौजूद प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को अच्छे बजट के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘ इस बजट के माध्यम से अन्नदाता किसान को भारत भाग्य विधाता की भूमिका दी गई है. ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल कहा था कि बजट गांव, गरीब किसान समर्थक है. इसमें कृषि, ग्रामीण बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य देखभाल, रोजगार सृजन और दलित उद्यमिता पर विशेष ध्यान दिया है. यह ग्रामीण भारत का बजट है. नकवी ने कहा कि कृषि प्रधान देश में यह बजट कृषि और किसान को समर्पित है. यह पहला बजट है जिसमें गांव, गरीब और किसान को प्राथमिकता दी गई है और उनके सरोकारों को संकल्प एवं ईमानदारी के साथ आगे बढाने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों से हमें विरासत में बेहाल और बिखरी हुई अर्थव्यवस्था मिली और ऐसे वक्त में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था गंभीर अवस्था से गुजर रही है, भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिर बनी हुई है.
भाजपा संसदीय दल की बैठक में यह स्वर सामने आया कि सरकार को विरासत में खराब अर्थव्यवस्था मिली थी लेकिन अब हालात बेहतर हैं. नकवी ने कहा कि पूरे विश्व में जब अर्थिक वृद्धि दर 3.1 प्रतिशत है तब भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत पर स्थिर है. यह भारत के भविष्य के बारे में शुभ संकेत देता है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार खेत, खलिहान, किसान और नौजवान के हितों को लेकर प्रतिबद्ध है. हमारा संकल्प है कि 2018..19 तक हर गांव में बिजली, पानी, सडक और हर खेत को सिंचाई की सुविधा मुहैया करायी जाए. उल्लेखनीय है कि कल पेश बजट को साल 2016 और 2017 में उत्तरप्रदेश, पंजाब, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम समेत कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड कर देखा जा रहा है.