जेएनयू मामला : उमर खालिद और अनिर्बान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
नयी दिल्ली : पटियाला कोर्ट ने जेएनयू में कथित रूप से देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को आज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ज्ञात हो जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में 9 फरवरी को कथित रूप से देशविरोधी नारे लगाने के अरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया है. […]
नयी दिल्ली : पटियाला कोर्ट ने जेएनयू में कथित रूप से देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को आज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ज्ञात हो जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में 9 फरवरी को कथित रूप से देशविरोधी नारे लगाने के अरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के अलावा कन्हैया कुमार को इसी मामले में पहले ही गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब हो कि जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय कैंपस में देश विरोधी नारे के आरोप में फरार पांच छात्रों में से उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य ने आधी रात को सरेंडर किया था. सरेंडर के बाद आरोपी छात्रों उमर खालिद और आनिर्बान भट्टाचार्य का मेडिकल टेस्ट हुआ. पुलिस ने दोनों छात्रों से पांच घंटे तक पूछताछ की.
इधर कन्हैया की जमानत याचिका पर दिल्ली उच्च कल सुनवाई करते हुए दो मार्च तक फैसला सुरक्षित रखा है. जस्टिस प्रभा रानी ने इस मामले पर सुनवाई की. उन्होंने बीती 24 फरवरी को इस मामले की सुनवाई 29 फरवरी तक के लिए टाल दी थी.