25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोंकण क्षेत्र में आम के पैदावार में कमी

ठाणे : विश्व प्रसिद्ध अलफांसो आम के लिए विख्यात महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में आम के उत्पादन में तेजी से गिरावट आ रही है. तटीय इलाके में काम कर रहे दो सामजिक संगठनों ने कहा है कि 2011 और 2010 के मुकाबले बीते साल उत्पादन तेजी से गिरा. कोंकण विकास परिषद और संस्कार ने अपने […]

ठाणे : विश्व प्रसिद्ध अलफांसो आम के लिए विख्यात महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में आम के उत्पादन में तेजी से गिरावट आ रही है. तटीय इलाके में काम कर रहे दो सामजिक संगठनों ने कहा है कि 2011 और 2010 के मुकाबले बीते साल उत्पादन तेजी से गिरा.

कोंकण विकास परिषद और संस्कार ने अपने पास उपलब्ध आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि क्षेत्र में 2010 से आम के उत्पादन में गिरावट का रख है. 2010 में उत्पादन 3.20 लाख टन था जो 2011 में घटकर 2.56 लाख टन एवं 2012 में और घटकर 1.23 लाख टन रह गया.

उन्होंन कहा कि इस साल आम का उत्पादन करीब 1.28 लाख टन रहने की संभावना है. कोंकण क्षेत्र में बेमौसम बरसात और ग्लोबल वार्मिंग सहित विभिन्न कारणों के चलते उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. तटीय क्षेत्र कोंकण में कुल 1,80,000 हेक्टेयर क्षेत्र में आम की खेती की जाती है. यह क्षेत्र अलफांसो हापुस आम के लिए प्रसिद्ध है.

संस्कार और कोंकण विकास परिषद पिछले आठ सालों से ठाणो और मुंबई के अन्य हिस्सों में में आम महोत्सव का आयोजन करते रहे हैं ताकि किसान सीधे ग्राहकों को आम की बिक्री कर सकें.इस साल आम महोत्सव एक से 9 मई तक आयोजित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें