ईव टीजिंग यानी लड़कियों की परेशानी का सबब
मुंबई : देश भर में बलात्कारको लेकर लोगों के मन में उबाल देखने को मिल रहा है. (देखें) ईव टीजिंगजैसीघटनाएं भी इस घिनौने अपराध की शुरुआत करती हैं. सड़क, बाजार, रेस्टोरेंट, ट्रेन, बस जैसी कई जगहों पर युवतियों और महिलाओं को इसका शिकार होना पड़ता है. ईव टीजिंग मामले में यू-ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड […]
मुंबई : देश भर में बलात्कारको लेकर लोगों के मन में उबाल देखने को मिल रहा है. (देखें) ईव टीजिंगजैसीघटनाएं भी इस घिनौने अपराध की शुरुआत करती हैं. सड़क, बाजार, रेस्टोरेंट, ट्रेन, बस जैसी कई जगहों पर युवतियों और महिलाओं को इसका शिकार होना पड़ता है. ईव टीजिंग मामले में यू-ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें यह दिखाया गया है कि पुरुष वर्ग किस तरह से ईव टीजिंग कर लड़कियों को परेशान करते हैं.
यह फिल्म विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल ने अपनी सार्वजनिक सेवा विज्ञापन की शुरूआत महिला सशक्तिकरण पर तैयार इस फिल्म के साथ की है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि महिलाओं को ऑफिस में, बस का सफर, राह चलते पुरुष अजीब नजर से महिलाओं को देखते है. फिल्म के पहले हिस्से में पुरुषों का घूरना दिखाया गया है. उसके बाद के हिस्से में इन महिलाओं का जवाब है. मसलन महिलाओं के कमर पर जो पुरुष वहां देख रहा होता है वहां वह महिला एक ऐसा बैग लगा लेती है जिसमें शीशा लगा होता है.
देख ले नाम के इस वीडियो में जैसे ही वह पुरुष दोबारा देखता है तो उसे महिला की कमर के जगह पर शीशा में अपना चेहरा दिखने लगने है तो वह शरमा जाता है. वीडियो का संगीत रामसंपत ने दिया और सोना महामात्रा ने अपनी आवाज में गाया है . इसी वर्ष जून 2013 में, विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल ने अपनी 100 वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई.