आप नेता कुमार विश्वास ने कांग्रेस को धोखेबाज बताया

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कांग्रेस पार्टी को धोखेबाज बताया. उन्‍होंने अपने ट्विटर पर दोमुंहे सांप की तस्‍वीर डाली है और उसमें कांग्रेस को धोखेबाज बताते हुए टिप्‍पणी की है. गौरतलब हो की दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में 28 सिट मिलने और भाजपा की ओर से सरकार न बनाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 1:28 PM

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कांग्रेस पार्टी को धोखेबाज बताया. उन्‍होंने अपने ट्विटर पर दोमुंहे सांप की तस्‍वीर डाली है और उसमें कांग्रेस को धोखेबाज बताते हुए टिप्‍पणी की है.

गौरतलब हो की दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में 28 सिट मिलने और भाजपा की ओर से सरकार न बनाने की स्थिति में अब गेंद आम आदमी पार्टी के पाले में है. आप सरकार बनाने के लिए आम लोगों की राय जानने के लिए जनमत संग्रह जुटाने में लग गयी है. पार्टी का कहना है कि जनता जो कहेगी उसी के अनुसार सरकार बनाने को लेकर फैसला लिया जाएगा.

लेकिन अभी भी दिल्‍ली में सरकार बनाने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. सभी पार्टियों की ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाने का दौर शुरू हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version