वसुंधरा राजे मंत्रिमंडल का गठन आज

जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज अपने मंत्रिमंडल का गठन करेगी. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्यपाल मार्गेट आल्वा मध्याहन एक बजे राजभवन में आयोजित एक समारोह में राजे मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेगी. मुख्यमंत्री सचिवालय एवं भाजपा सूत्रों ने मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 1:47 PM

जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज अपने मंत्रिमंडल का गठन करेगी. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्यपाल मार्गेट आल्वा मध्याहन एक बजे राजभवन में आयोजित एक समारोह में राजे मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेगी.

मुख्यमंत्री सचिवालय एवं भाजपा सूत्रों ने मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले सदस्यों एवं संख्या पर असमर्थकता जताई है लेकिन मंत्रिमंडल में 12 से चौदह सदस्यों के शामिल किए जाने के संकेत है. शपथ लेने वालों में गुलाब चंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड, डॉ अरुण चतुर्वेदी, युनूस खान प्रमुख हैं.

गौरतलब है कि राज्य विधान सभा चुनाव में भाजपा के दो सौ में से 163 सीटों पर जीत अजिर्त करने के बाद वसुंधरा राजे ने 13 दिसम्बर को अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

Next Article

Exit mobile version