दूरसंचार मामलों पर ईजीओएम- जीओएम की बैठक शीघ्र

नयी दिल्ली : दूरसंचार मामलों पर दो मंत्री समूहों- अधिकार प्राप्त मंत्री समूह और मंत्री समूह की बैठक अगले 10 दिन में होने की उम्मीद है. अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की बैठक में स्पेक्ट्रम नीलामी के तीसरे दौर पर विचार होगा. वहीं मंत्री समूह की बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

नयी दिल्ली : दूरसंचार मामलों पर दो मंत्री समूहों- अधिकार प्राप्त मंत्री समूह और मंत्री समूह की बैठक अगले 10 दिन में होने की उम्मीद है.

अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की बैठक में स्पेक्ट्रम नीलामी के तीसरे दौर पर विचार होगा. वहीं मंत्री समूह की बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल के पुनरोद्धार पर विचार किया जाएगा. सूत्रों ने कल यह जानकारी दी.

अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की बैठक में उच्चतम न्यायालय के आदे शों के अनुपालन के लिए तीसरे दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी पर विचार होगा. बैठक में इस बात पर विचार होगा कि कितने दूरसंचार सर्किलों के लिए नीलामी होगी.

मंत्री समूह बीएसएनएल और एमटीएनएल के पुनरोद्धार पर विचार करेगा. दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में इन दो नों सार्वजनिक उपक्रमों के भविष्य पर चिंता जताई गई थी जिसके बाद मंत्री समूह का गठन किया गया.

Next Article

Exit mobile version