Loading election data...

एयरसेल-मैक्सिस मामले पर जेटली ने कहा – चाहे कोई कितना ताकतवर क्यों न हो, बख्शा नहीं जायेगा

नयी दिल्ली: एयरसेल – मैक्सिस मामले पर अरुण जेटली ने लोकसभा में कहा कि सीबीआई इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुका है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि चाहे कोई कितना पावरफुल क्यों न हो, दोषी पाये जाने पर बख्शा नहीं जाएगा.उधर आज लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन में एयरसेल-मैक्सिस मामले पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 4:35 PM

नयी दिल्ली: एयरसेल – मैक्सिस मामले पर अरुण जेटली ने लोकसभा में कहा कि सीबीआई इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुका है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि चाहे कोई कितना पावरफुल क्यों न हो, दोषी पाये जाने पर बख्शा नहीं जाएगा.उधर आज लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन में एयरसेल-मैक्सिस मामले पर चर्चा की अनुमति दे दी .

लोकसभा में कल का पूरा दिन एयरसेल मैक्सिस सौदे में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अन्नाद्रमुक सदस्यों द्वारा किए गए हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद आज कांग्रेस और वाम दलों के कडे विरोध के बावजूद स्पीकर ने इस मामले पर सदन में चर्चा की अनुमति दे दी.
चर्चा में भाग लेते हुए अन्नाद्रमुक और बीजू जनता दल दोनों ने केंद्र की राजग सरकार और कांग्रेस के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया और सरकार से जानना चाहा कि वह कौन सी ताकत है जो दोनों बाप बेटों को बचा रही है. कांग्रेस और वामदलों के सदस्यों ने कार्यवाही के नियमों तथा कानून का उल्लंघन कर सदन में इस मुद्दे पर चर्चा कराए जाने का आरोप लगाते हुए सदन से वाकआउट किया.
क्या है एयरसेल मैक्सिस मामला ?
पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की कंपनी एडवांटेज स्ट्रैटजिक कंपनी एयरसेल -मैक्सिस डील में शामिल थी. प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में कार्ति के कई ठिकानों पर छापामारी भी की थी. अन्नाद्रमुक के सांसद के वेणुगोपाल ने बताया कि कार्ति ने अवैध तरीके से लंदन, फिलीपींस, दक्षिण अफ्रीका , मुंबई, सिंगापुर सहित कई देशों में संपत्ति हासिल की.

Next Article

Exit mobile version