असम विधानसभा में मिलकर चुनाव लड़ेंगे भाजपा और एजीपी

गुवाहाटी : असम में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी और असम गण परिषद( एजीपी) ने गठबंधन कर लिया है. आज भाजपा की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल और एजीपी के अध्यक्ष अतुल बोरा ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी. हालांकि सीटों के बंटवारे को लेकर अबतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 6:53 PM

गुवाहाटी : असम में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी और असम गण परिषद( एजीपी) ने गठबंधन कर लिया है. आज भाजपा की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल और एजीपी के अध्यक्ष अतुल बोरा ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी.

हालांकि सीटों के बंटवारे को लेकर अबतक दोनों के बीच आपसी सहमति नहीं बनी है. बाद में इस पर दोनों पार्टी मिलकर फैसला लेगी. इससे पहले एजीपी के सीनियर नेताओं ने प्रफुल्ल कुमार महंत ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की थी. संभव है कि इस मुलाकात के बाद ही पार्टी ने गंठबंधन का फैसला लिया हो इससे पहले कयास लगाये जा रहे थे कि एजीपी कांग्रेस के साथ गंठबंधन करेगी लेकिन महंत ने इसे सिरे से खारिज कर दिया करते हुए कहा था कि हम कांग्रेस के साथ गंठबंध नहीं करेंगे अबतक भाजपा की तरफ से कोई ठोस प्रस्ताव नहीं आया है.
अब असम विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टी के गठबंधन के बाद दोनों पार्टियां ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा है कि हम राज्य के कल्याण के लिए कांग्रेस पार्टी को जड़ से उखाड़ फेकेंगे और हमारी पार्टी असम विधानसभा चुनाव पर जीत हासिल करेगी.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी है. अबतक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी रैली को संबोधित किया है. 2011 में 126 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 6 जबकि एजीपी को 9 सीटें मिली थीं जब कि कांग्रेस ने 68 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Next Article

Exit mobile version