16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं :प्रणब

तिरवनंतपुरम: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि देश और लोगों की पूरे समर्पण भाव से सेवा के अलावा राजनीति में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है.उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति में सफलता के लिए समर्पण और लोगों के लिए बलिदान से कम कुछ भी जरुरी नहीं है. सफलता हासिल करने के लिए हमें लोगों के लिए […]

तिरवनंतपुरम: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि देश और लोगों की पूरे समर्पण भाव से सेवा के अलावा राजनीति में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है.उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति में सफलता के लिए समर्पण और लोगों के लिए बलिदान से कम कुछ भी जरुरी नहीं है. सफलता हासिल करने के लिए हमें लोगों के लिए बलिदान देना होगा. हमें राष्ट्र की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित करना होगा.’’ मुखर्जी केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिवंगत नेता के करुणानकरन की आदमकद प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

मुखर्जी ने कहा कि पूर्व कांग्रेसी नेता अच्छे प्रशासक और सफल नेता का मिश्रण थे. मुखर्जी ने कहा, ‘‘बेहद कम नेताओं में प्रशासनिक कुशाग्रता और राजनैतिक दृष्टि का मिश्रण होता है. करुणानकरन की ऐसी नैसर्गिक शख्सियत थी.’’करुणानकरन को देश का असाधारण नेता करार देते हुए मुखर्जी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का बेहद रंगारंग विधायी करियर था और उन्होंने औपनिवेशिक काल से लोकतांत्रिक राजनीति के सफर को देखा था.मुखर्जी ने कहा, ‘‘करुणानकरन का राज्य को आधुनिक बनाने में योगदान तनिक भी कम नहीं था और उन्होंने राजनीति और विधायी निकायों में विपक्ष के नेता और मुख्यमंत्री के तौर पर दोनों जगह अपनी मौजूदगी से छाप छोड़ी.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें