भारतीय वायु सेना ने जम्मू-कारगिल के बीच विमान सेवा शुरु की
जम्मू: भारतीय वायु सेना ने कारगिल और जम्मू के बीच आज अपनी एएन 32 विमान सेवा शुरु कर दी. पहली उड़ान में दोनो गंतव्य के 37 यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया गया. कारगिल के उपायुक्त के अनुसार कारगिल कूरियर सर्विस की पहली उड़ान का संचालन आज किया गया, जिसमें कारगिल से 27 यात्रियों को […]
जम्मू: भारतीय वायु सेना ने कारगिल और जम्मू के बीच आज अपनी एएन 32 विमान सेवा शुरु कर दी. पहली उड़ान में दोनो गंतव्य के 37 यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया गया.
कारगिल के उपायुक्त के अनुसार कारगिल कूरियर सर्विस की पहली उड़ान का संचालन आज किया गया, जिसमें कारगिल से 27 यात्रियों को जम्मू पहुंचाया गया और जम्मू के 10 यात्रियों को वायु सेना के एएन 32 विमान से कारगिल ले जाया गया.
जोजिला में बर्फबारी के कारण श्रीनगर.कारगिल मार्ग बंद होने को देखते हुए सरकार ने श्रीनगर और कारगिल के बीच कारगिल कूरियर सेवा के संचालन का बंदोबस्त किया.